बॉलीवुड में इस साल सबसे चर्चित जोड़ी कोई रही है तो सलमान खान और सोनम कपूर की जोड़ी. फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में सलमान खान को अपने से
आधी से कम उम्र की एक्ट्रेस सोनम कपूर संग इश्क फरमाते देखा गया. लेकिन इस शानदार जोड़ी की कैमिस्ट्री को हिट करने से एज गैप भी नहीं रोक
सकी. दर्शकों ने इस जोड़ी की कॉमेडी रोमांस को खूब एंजॉय किया.
फिल्म 'शानदार' में इनसोमनिया बीमारी से ग्रस्त किरदारों में नजर आने वाले शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की इस जोड़ी ने दर्शकों की खूब वाहवाही
लूटी. फिल्म 'शानदार' के ट्रेलर को दर्शकों की खूब सराहना मिली. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही.
वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पहली बार रेमो डिसूजा की फिल्म ABCD2 में नजर आई. दोनों स्टार्स की डांस कैमिस्ट्री बेहद शानदार नजर
आई. हालांकि फिल्मों में आने से पहले वरुण धवन और श्रद्धा कपूर बचपन के दोस्त हैं. वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि श्रद्धा कपूर के साथ
काम करना उनके लिए जितना कंफर्टेबल रहा, उतना शायद ही किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ रहा होगा.
फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे की जोड़ी ने भी फिल्म को और दिलचस्प बनाया. दोनों की लव कैमिस्ट्री शानदार
नजर आई.
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में जॉनी बलराज और रोजी के किरदार में नजर आए रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा की जोड़ी ने भी इन किरदारों के साथ पूरा
न्याय किया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने अनुष्का और रणबीर की जोड़ी के बारे में कहा
कि रणबीर और अनुष्का अपनी शानदार अदायगी के जरिए जॉनी बलराज और रोजी के मासूम प्यार को बड़े पर्दे पर बयां करने में सफल रहे हैं.
फिल्म 'तेवर' की शूटिंग के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर के अफेयर की चर्चा ने खूब सुर्खियां बंटोरीं. लेकिन फिल्म की शूटिंग के बाद दोनों
स्टार्स अपने अपने प्रोजेक्ट्स में मशरूफ हो गए. फिल्म 'तेवर' दर्शकों का दिल तो नहीं जीत पाई लेकिन इस जोड़ी को खूब सराहना मिली.
फिल्म 'धम लगाके हईशा' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की अनोखी जोड़ी ने बॉलीवुड में 'मेड फॉर इच अदर' जोड़ी के कंसेप्ट को खत्म
किया. शादी के बंधन में बंधे दो लोग जिनके रिश्ते में शारिरिक असामानता के चलते कई मुश्किलों के साथ हैपी एंडिंग हुआ. इस जोड़ी को ना सिर्फ दर्शकों
ने बल्कि क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा.
इस साल की सबसे चर्चित जोड़ियों में अगर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का नाम ना आए तो यह लिस्ट अधूरी है. फिल्म 'अलोन' में कई इंटीमेट
सीन्स के जरिए पैशनेट लव की नई परिभाषा गढ़ने वाली इस फिल्म ने तो सबका ध्यान आकर्षित किया ही साथ ही साथ इस कपल का रियल लाइफ
अफेयर भी खूब चर्चा में रहा.
फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की जोड़ी भी दर्शकों के लिए एक खास जोड़ी रही. क्योंकि ये दोनों स्टार्स पहले कभी भी
किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. फिल्मी दुनिया की यह नई जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई. प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म से पहले
फरहान अख्तर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' में अहम किरदार अदा कर चुकी हैं.
ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म 'जज्बा' में वह इरफान खान संग नजर आई. इस फिल्म में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र यह जोड़ी ही रही. इरफान ने एक
इंटरव्यू में भी कहा था कि मेरा 'जज्बा' करने के कारण इस फिल्म की कहानी के अलावा मेरी और ऐश्वर्या राय की अनोखी कैमिस्ट्री भी थी.
शूजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' में दीपिका पादुकोण और इरफान खान की जोड़ी ने सबका ध्यान अपनी और खींचा. इस फिल्म में इन दो दिग्गज सितारों
ने अपनी शानदार अदायगी से अपनी जोड़ी को इंडस्ट्री की शानदार जोड़ी बना दिया.
फिल्म 'हीरो' की रीमेक फिल्म 'हीरो' में नए स्टार किड्स को लॉन्च किया गया. अतिया शेट्टी और सूरज पंचोली की जोड़ी को भी क्रिटिक्स और दर्शकों का प्यार मिला. चाहे फिल्म ने कुछ खास कमाल ना किया हो लेकिन इस स्टार किड जोड़ी ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही लोगों का ध्यान आकर्षित किया.
इन दिनों बॉलीवुड की लेटेस्ट जोड़ी की बात करें तो आने वाली फिल्म 'दिलवाले' का यंग रोमांटिक कपल वरुण धवन और कृति सैनन भी अपनी शानदार
कैमिस्ट्री से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं.