scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट

KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 1/7
आशिकी फेम श्रद्धा कपूर बॉलीवुड में तेजी से अपने कदम जमा रही हैं. इन दिनों अपनी नई फिल्म 'हैदर' के प्रोमोशन में वो जी-जान से जुटी हैं. इसी सिलसिले में केबीसी में हैदर (शाहिद कपूर) के साथ पहुंची श्रद्धा. हॉट सीट पर जब वे कूल शाहिद कपूर के साथ बैठीं, तो शो में चार चांद लग गए. दोनों सितारों के साथ सदी के महानायक ने जमकर मस्ती की. हम लेकर आए हैं उन्हीं मस्ती भरे लम्हों को खास आपके लिए.
KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 2/7
शक्ति कपूर की बिटिया की मुस्कुराहट के सब दीवाने हैं,लेकिन ये शाहिद की मुस्कान कहां गायब है?
KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 3/7
और ये जीत गए! लेकिन शाहिद की शक्ल से ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने सारे जवाब तुक्के में दे दिए हों.
Advertisement
KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 4/7
ऐ छोरे जरा नच के दिखा..थिरकते शाहिद का हौसला बढा़ते श्रद्धा और बिग बी. शाहिद लाजवाब डांस करते हैं ये तो सब जानते हैं लेकिन श्रद्धा बहुत उम्दा सिंगर है, ये कम ही लोग जानते होंगे. 'हैदर' में श्रद्धा ने एक गाना भी गाया है.
KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 5/7
ये खेल जमके खेलने का हाय! शायद यही समझा रहे हैं 14 सालों से इस शो के होस्ट अमिताभ बच्चन.
KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 6/7
सफेद ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही थीं श्रद्धा. ये ड्रेस श्रद्धा ने खास केबीसी के लिए डिजाइन कराई थी.
KBC में श्रद्धा और शाहिद ने बढ़ाई 'हॉट सीट' की गरमाहट
  • 7/7
केबीसी के सेट पर एक साथ जमा हुए ये दिग्‍गज...सबसे पहले तो एक सेल्फी हो जाए.
Advertisement
Advertisement