शाहिद कपूर और इलियाना डिक्रूज अपनी फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के प्रमोशन के लिए कपिल के 'कॉमेडी नाइट्स' में पहुंचे.
हमेशा की तरह शो में खूब हंसी के फव्वारे छूटे.
इलियाना पिंक ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिखीं, वहीं शाहिद ब्लू जैकेट कूल नजर आएं.
शाहिद ने शो में खूब मस्ती की.
शाहिद-इलियाना ने शो में अपनी फिल्म के बारे में भी बताया.
फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हो रही है.