फिल्म 'आर... राजकुमार' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा ने शूटिंग पूरी करने के बाद रैप-अप पार्टी भी दी. पार्टी में दोनों बड़े ही कैजुअल अंदाज में नजर आए.
प्रभु देवा फिल्म के डायरेक्टर और डांस डायरेक्टर दोनों ही हैं. फिल्म में एक्शन की भरमार है और डायलॉग्स भी बड़े दिलचस्प हैं.
फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में शाहिद बहुत रफ एंड टफ अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म इन दोनों के अलावा सोनू सूद भी नजर आएंगे.
फिल्म का गाना 'गंदी बात' आजकल बहुत चर्चा में है. इस गाने में सोनाक्षी वाइट साड़ी में काफी हॉट नजर आई हैं.
सोनाक्षी सिन्हा इस पार्टी में पिंक प्लाजो और ब्लैक टॉप में नजर आईं.
फिल्म में सोनाक्षी भी आपको एक्शन करती नजर आएंगी.
शूटिंग खत्म होने से दो दिन पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, 'Good Morning to all of u! 'आर..राजकुमार' के आखिरी दो दिन.. इसमें बहुत मजा आया. बहुत सारी यादें हैं.'
प्रभु देवा एकदम अलग ही अंदाज में पार्टी में नजर आए. प्रभुदेवा की फिल्मों में डायलॉग्स जितने ज्यादा दिलचस्प होते हैं, उतनी ही ज्यादा उनकी ये टी-शर्ट भी इंटरेस्टिंग थी.
फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहिद की हाल में रिलीज हुई फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' ज्यादा नहीं चल पाई थी, ऐसे में उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं.