बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने मुंबई के सोफिया कॉलेज के वार्षिक इंटरकॉलेजिएट फेस्टिवल Kaleidoscope 2013 में शिरकत की.
शाहिद कपूर इन दिनों जमकर अपनी आने वाली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का प्रमोशन कर रहे हैं.
शाहिद से मुलाकात को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त क्रेज था.
शाहिद ने अपनी कॉलेज लाइफ के यादगार लम्हों को छात्रों के साथ साझा किया.
पीली टी-शर्ट और नीली जींस में शाहिद रॉकिंग नजर आ रहे थे.
कॉलेज की लड़कियां शाहिद की दीवानी दिखीं. सभी में उनके ऑटोग्राफ लेने की होड़ मची हुई थी.
बॉलीवुड के इस चॉकलेटी हीरो के साथ सभी छात्र-छात्राओं ने जमकर मजे किए.
शाहिद आने वाली फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में हास्य भूमिका निभा रहे हैं.