scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

हैदर के प्रमोशन के लिए शाहिद-श्रद्धा की भागदौड़ शुरू...

हैदर के प्रमोशन के लिए शाहिद-श्रद्धा की भागदौड़ शुरू...
  • 1/5
विशाल भारद्वाज क‍ी चर्चित फिल्‍म हैदर 2 अक्‍टूबर को रिलीज के लिए तैयार है. इसके प्रमोशन के लिए श्रद्धा और शाहिद ने हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं.
हैदर के प्रमोशन के लिए शाहिद-श्रद्धा की भागदौड़ शुरू...
  • 2/5
ये फिल्‍म विलियम शेक्सपियर के मशहूर नॉवल हैमलेट का देसी वर्जन है. इस फिल्‍म में शाहिद-श्रद्धा के साथ तब्‍बू, इरफान खान और के के मेनन भी अलग-अलग जबरदस्‍त रोल में दिखेंगे.
हैदर के प्रमोशन के लिए शाहिद-श्रद्धा की भागदौड़ शुरू...
  • 3/5
फिल्‍म मकबूल शेक्‍सपियर के नाटक macbeth पर आधारित है, ओंमकारा othelo पर आधारित है इन दोनों फिल्‍मों के बाद यह तीसरा प्रोजेक्‍ट है, इसमें भी विशाल ने शेक्‍सपियर को ही चुना.
Advertisement
हैदर के प्रमोशन के लिए शाहिद-श्रद्धा की भागदौड़ शुरू...
  • 4/5
शाहिद की फिल्‍म हैदर का मुकाबला 2 अक्‍टूबर को रितिक की बैंग बैंग से होगा. पर शाहिद को इसकी चिंता नहीं. वो मानते हैं कि दोनों फिल्‍में अपने सब्‍जेक्‍ट की वजह से एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं.
हैदर के प्रमोशन के लिए शाहिद-श्रद्धा की भागदौड़ शुरू...
  • 5/5
श्रद्धा कपूर मानती हैं कि ऐसे टैलेंटेड डायरेक्‍टर और इतने सीनियर एक्‍टर्स के साथ काम करना उनके लिए मजेदार रहा.
Advertisement
Advertisement