इस हफ्ते बॉलीवुड सितारों ने खूब मस्ती की और उन मस्ती के पलों को शेयर किया इंस्टाग्राम पर. आप भी देखिए इस हफ्ते क्या-क्या किया आपके फेवरेट स्टार्स ने.
सलमान खान जब 'इंडियन आइडल जूनियर' के सेट पर जब पहुंचे तो सोनाक्षी सिन्हा भी 'बजरंगी भाईजान' के साथ बिना सेल्फी लिए नहीं रह पाई.
वरुण धवन आजकल बुल्गारिया में 'दिलवाले' की शूटिंग कर रहे हैं. 'दिलवाले' के शूटिंग के समय की फोटो वरुण ने शेयर की.
'झलक दिखला जा' के जजिंग पैनल में इस बार शाहिद के साथ करन जौहर, कोरियोग्राफर गणेश हेगड़े और लॉरेन गॉटलिब भी हैं इस सीजन का नाम 'झलक दिखला जा रीलोडेड' दिया गया है.
शाहिद कपूर के फैंस उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन शाहिद आजकल कहीं और ही बिजी हैं. शाहिद आजकल अपने आने वाले टीवी शो 'झलक दिखला जा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के समय की एक तस्वीर पोस्ट की.
हाल ही में उम्र के 30 बसंत पार करने वाले अर्जुन कपूर ने डार्क लुक में अपनी फोटो शेयर की.
'कपूर एंड सन्स' की शूटिंग में बिजी फवाद खान ने अपनी पत्नी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की.