मुंबई में सोशलाइट यास्मीन मोरानी के जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड के सितारे शामिल हुए. पार्टी में शाहरुख खान, हुमा कुरैशी और ईशा कोपीकर भी पहुंचे.
शाहरुख खान भी पार्टी में शामिल हुए.
लाल रंग की ड्रेस में हुमा कुरैशी बहुत खूबसूरत नजर आईं.
यास्मीन की बर्थडे पार्टी में छोटे पर्दे की अभिनेत्री करिश्मा भी पहुंची.
कैमरे को पोज देते कबीर खान और मिनी माथुर.
इस शानदार पार्टी में शामिल होने के लिए आफताब भी पहुंचे.
यास्मीन की पार्टी में पूजा बत्रा भी पहुंची.
भाग्यश्री ने पार्टी के लिए रेड ड्रेस को चुना. कैमरे को खूबसूरत स्माइल देती भाग्यश्री.
अर्चना पूरन सिंह अपने पति परमीत सेठी के साथ पार्टी में पहुंची.
अभिनेत्री मधु ब्लैक जंपसूट में जबरदस्त दिख रही थीं.
ईशा कोपीकर ब्लैक ड्रेस में बहुत खूबसूरत दिखी.
विंदु दारा सिंह अपनी पत्नी डीना उम्रोवा के साथ पार्टी में पहुंचे.
यास्मीन मोरानी की पार्टी में सितारों का जमावड़ा रहा.
कोरियोग्राफर टेरेंस भी पार्टी में पहुंचे.
पार्टी में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे पहुंचे.