अमेरिका में स्लैम टूर में धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान एंड कंपनी 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए स्वदेश लौट आई है. साथ में धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित भी नजर आईं. सब के सब काली
जैकेट और काले चश्में में थे.
काले रंग की टी शर्ट और जैकेट के साथ शाहरुख खान ने नीले रंग की जींस पहनी थी.
मुंबई एयरपोर्ट पर स्लैम द टूर से भारत लौटे शाहरुख खान.
'हैप्पी न्यू ईयर' की मोहिनी ने सफेद पैंट और टी शर्ट के साथ काले रंग की लेदर जैकेट पहनी. साथ में काला चश्मा डालना भूली नहीं.
धक-धक गर्ल ने बस अपनी स्माइल भर से सारा लाइमलाइट छीन लिया. बॉलीवुड की इस मोहिनी ने भी ब्लैक ब्रिगेड का ड्रेस कोड फॉलो किया.
शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चलते हुए एबी बेबी यानी अभिषेक बच्चन ने भी काले रंग की टी शर्ट और जैकेट के साथ डेनिम पहना था.