मुंबई में जाने-माने फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म 'जब तक है जान' के गाने 'सांस' को लॉन्च करते हुए शाहरूख खान.
इस मौके पर शाहरूख ने फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की.
'जब तक है जान' यशराज द्वारा निर्देशित आखिरी फिल्म है.
फिल्म्ा 'जब तक है जान' 13 नवंबर को रिलीज होगी.
शाहरूख फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. शाहरूख्र ले कहा, 'मुझे लगता है अगर आप रोमांटिक फिल्म कर रहे हैं तो वह यश चोपड़ा की होनी चाहिए.
फिल्म के एक गाने के लिए शाहरूख ने गिटार बजाना भी सीखा.
फिल्म 'जब तक है जान' के संगीत के लिए पहली बार ए.आर. रहमान ने यश राज फिल्म्स के साथ काम किया है.
फिल्म के बारे में मीडिया को बताते हुए किंग खान.
फिल्म में शाहरूख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं.
फिल्म में शाहरूख ने एक आर्मी अधिकारी समर आनंद की भूमिका निभाई है.