शर्लिन चोपड़ा बचाओ, बचाओ चिल्ला रही हैं, कोई तो हो जो उन्हें उस डॉगी से बचाए.
इस फोटो के साथ शर्लिन अपने ट्विटर पर लिखती हैं, डूडू अपनी मां की तरह ही है, उसे भी रोकना मुश्किल है.
अब जरा शर्लिन के किलर बीस्ट लुक पर भी नजर डाल लीजिए.
इस उम्र में भी शर्लिन का झूलों से प्यार कम नहीं हुआ है.
जंगल में ये किसे तलाश रहीं हैं शर्लिन चोपड़ा.
जंगल के दरवाजे के साथ भी शर्लिन का रोमांस जारी है.
शर्लिन की जवानी और मटकी में भरा पानी.
एक महीने पहले ही शर्लिन पर छाया क्रिसमस का खुमार.
शर्लिन चोपड़ा भले ही दूसरे कारणों से चर्चा में रहती हों, लेकिन उनके बाल अच्छे खासे लंबे हैं.
ऐसे ही पोज देकर तो शर्लिन अपने दीवानों का दिल चुरा लेती हैं.
हुस्न परी शर्लिन के दीवानों के लिए एक और पोज.
व्हाइट्स में शर्लिन का कोई जवाब नहीं.
रोज वर्कआउट करके शर्लिन अपने आपको चुस्त और दुरुस्त रखती हैं.
ट्विटर पर ऐसी तस्वीरें अपलोड करके शर्लिन अपने दीवानों का मनोरंजन करती रहती हैं.
ट्विटर क्वीन शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र 3D में वापसी हो गई है. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शर्लिन को रुपेश पॉल की फिल्म कामसूत्र 3D से निकाल दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने डायरेक्टर रुपेश पॉल से सुलह कर ली है और वो अगले महीने से राजस्थान में शूटिंग करने के लिए तैयार हो गई हैं.
11 फरवरी 1984 को हैदराबाद में जन्मीं शर्लिन चोपड़ा आज इंटरनेट की दुनिया में जाना माना नाम है. शर्लिन को उनके बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है. शर्लिन ऐसी पहली भारतीय हैं जिन्होंने मशहूर ‘प्लेब्वाय’ मैगजीन के कवर के लिए न्यूड फोटो दिया. देखिए शर्लिन चोपड़ा की कुछ तस्वीरें...
शर्लिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने न्यूड फोटो डालकर हंगामा खड़ा कर दिया है.
शर्लिन ने न्यूड फोटो शूट के दौरान कैमरा यूनिट मैंबर्स के साथ बेहद बिंदास न्यूड फोटो खिंचवाए.
प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए न्यूड हुई शर्लिन चोपड़ा ने इस तरह ग्रुप में भी फोटो शूट करवाया.
शर्लिन ने प्लेब्वाय मैगजीन के लिए इस तरह के पोज भी दिए.
शरीर पर रंग लगाए शर्लिन की ऐसी तस्वीर के बारे में आप क्या कहेंगे.
शर्लिन चोपड़ा ने इस तरह के पोज देकर सबको आश्चर्य में डाल दिया.
शर्लिन चोपड़ा आजकल लॉस एंजिल्स में हैं और जल्द ही नया धमाका करने वाली हैं. जल्दी ही वे प्लेब्वॉय मैगजीन के कवर पर नजर आएंगी और ऐसा करने वाली वे पहली भारतीय होंगी.
शर्लिन इस समय लॉस एंजिल्स में हैं और इस सप्ताह वे 'प्लेब्वॉय' एडल्ट मैगजीन के लिए फोटोशूट करनेवाली हैं. इसके लिए वह फिलहाल हेअर और मेकअप का ट्रायल ले रही हैं और फोटोशूट की तैयारियों में व्यस्त हैं.
शर्लिन के अनुसार जब सारी बातें मन मुताबिक हो जाएंगी तब वह फोटो शूट में हिस्सा लेंगी. शर्लिन के अनुसार, 'उन्हें गर्व है कि प्लेब्वॉय के कवर पर आने वाली वे पहली भारतीय होंगी'.
शर्लिन संभवत पहली भारतीय महिला हैं जिन्हें प्लेब्वॉय पत्रिका में दिखाया जाएगा.
प्लेब्वॉय पत्रिका अमरीका से छपने वाली वयस्कों की पत्रिका है जिसमें लड़कियों की अर्धनग्न तस्वीरें छापी जाती हैं. इस पत्रिका की लाखों प्रतियां बिकती हैं पूरी दुनिया में.
शर्लिन चोपड़ा इक्का दुक्का बॉलीवुड फिल्मों में आई हैं लेकिन किसी बड़ी अभिनेत्री के रुप में उनकी पहचान नहीं बनी है.
शर्लिन ने ट्विटर पर कहा है कि उन्हें प्लेब्वॉय पत्रिका में काम करने का मौका मिल रहा है.
ट्विटर पर वो कहती हैं, 'दुनिया में सबसे जोशीले व्यक्ति से मिली हूं ह्यू हेफनर. उनके मैंशन में डोमिनोस खेल बताया गया है मुझे.'
शर्लिन ने प्लेब्वॉय पत्रिका के मालिक ह्यू हेफनर के साथ अपनी तस्वीर भी जारी की है और कहा है कि वो प्लेब्वॉय के बंगले में रह रही हैं.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में पूनम पांडे ने भी ट्विटर पर अपनी तस्वीरों के ज़रिए तहलका मचाने की कोशिश की है और अब शर्लिन ने भी ट्विटर पर कुछ उत्तेजक तस्वीरें जारी की हैं.
जनवरी, 2012 में शर्लिन ने न्यूड फोटो जारी किए थे.
प्ले ब्वाय फोटो शूट के दौरान हेफनर की गेस्ट बनीं शर्लिन ने लगभग न्यूड रहकर ही पूरा समय बिताया.
हेफनर के साथ वाली उनकी फोटो के अलावा बेवसाइट्स पर शर्लिन की एलएस मेसन के दौरान खींची गईं न्यूड तस्वीरें जारी हो चुकी हैं.
किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे का रिकार्ड तोड़ कर उनसे एक कदम आगे निकलते हुए अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने भी अपने फुल न्यूड फोटो ट्विटर पर जारी कर दिए हैं.
रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 3' में शर्लिन चोपड़ा ने खासी प्रसिद्ध हासिल कर ली थी.
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब शर्लिन चोपड़ा ऐसा किया है. वे पहले भी अपनी न्यूड फोटो ट्विटर पर डाल चुकीं हैं.
हिन्दी सिनेमा जगत की सेक्सी और बिंदास रहने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा को कम कपड़े पहनने में कोई आपत्ति नहीं है.
शर्लिन की सिर्फ तस्वीरें ही दिलकश और उत्तेजक नहीं होती है बल्कि बातें भी बिंदास होती हैं.
शर्लिन का मानना है कि कपड़ों से झांकता बदन नग्नता नहीं होता है.
बिग बॉस की प्रतियोगी रह चुकी शर्लिन चोपड़ा की तस्वीरें अकसर ही विवादों को जन्म देती है.
शर्लिन चोपड़ा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.
एक वक्त पर शर्लिन चोपड़ा का नाम इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाले की वर्डों में से एक था.
12 फरवरी को अपने जन्मदिन के दिन शर्लिन ने ट्विटर पर अपनी न्यूड फोटोज डाली जिसे ट्विटर ने डिलीट कर दिया लेकिन अपने चाहनेवालों के लिए शर्लिन ने 14 फरवरी को फिर से न्यूड फोटो डाल दी.
2009 में शर्लिन ने अपना म्यूजिक एलबम रिलीज किया जिसका नाम दर्द-ए-शर्लिन था.
शर्लिन को हमेशा से लाइम लाइट में रहना अच्छा लगता है.
2009 में शर्लिन ने अपना म्यूजिक एलबम रिलीज किया जिसका नाम दर्द-ए-शर्लिन था.
रेड स्वास्तिक और टाइमपास जैसी मूवीज में शर्लिन पहले ही अपनी बोल्ड अदाएं बिखेर चुकी हैं.
2002 में बीपर नाम की अमेरिकी मूवी से शर्लिन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, इसमें उन्होंने एक भारतीय नैनी की भूमिका अदा की थी.
शर्लिन ने अपनी स्कूलिंग स्टैनले गर्ल्स हाई स्कूल से की है. हालांकि पढ़ाई में उनका ज्यादा मन लगा नहीं.
मॉडल, अभिनेत्री होने के साथ-साथ शर्लिन गायिका भी हैं.
बिगबॉस में आने के बाद शर्लिन को काफी लोकप्रियता मिली थी.
शर्लिन चोपड़ा का ये तीसरा नाम है इससे पहले उन्होंने मोना और मेनका चोपड़ा के नाम से भी फिल्में की हैं.
बिगबॉस के सीजन-3 में 27वें दिन घर से आउट हुई थीं शर्लिन.
शर्लिन एक तेलगू मूवी में काम कर चुकी हैं, जो काफी हिट रही थी.
बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं शर्लिन ने अपना एक एलबम भी रिलीज किया है.
शर्लिन बिग बॉस के तीसरे सीजन में धमाल मचा चुकी हैं.
संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख ने फराह खान के पति को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद शर्लिन ने ट्विटर के जरिए किंग खान का सपोर्ट किया था.
लाइमलाइट से दूर हो चुकी शर्लिन अचानक ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हो गई हैं.
बॉलीवुड से काफी समय से दूर दिखीं शर्लिन ने न्यूड फोटोशूट कराकर सबको हैरान कर दिया.
शर्लिन अपनी एक से एक हॉट और निजी तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. इन फोटोज में शर्लिन बेहद हॉट, सेक्सी एंड हैप्पनिंग लग रही हैं.
शर्लिन यह दिखाना चाहती हैं कि वह पूनम से भी ज्यादा हॉट हैं. तभी तो अपने जन्मदिन पर उन्होंने ट्विटर पर कुछ न्यूड फोटो अपलोड किया.
अब तक ट्विटर पर एक-दूसरे से भिड़ने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा और मॉडल पूनम पांडेय के बीच 'हॉट वार' शुरू हो गया है.
आजकल इंटरनेट पर लंबी होती जा रही है सेलिब्रिटी पोर्न की सूची.
शर्लिन से पहले कनाडा की पोर्न स्टार सनी लियोन भी न्यूड फोटोशूट कराके सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
कुछ लोगों की मानें तो शर्लिन आइटम गर्ल राखी सावंत के ही पदचिन्हों पर चलने वाली अभिनेत्री बनना चाहती हैं.
पहले बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी अदाओं और अपने अभिनय के जरिए मशहूर होना चाहती थीं, लेकिन आजकल ट्रेंड थोड़ा बदल सा गया है. आजकल शॉर्टकट का जमाना है और शर्लिन भी उनमें शामिल हैं.
पाकिस्तानी अदाकारा वीणा मलिक के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने न्यूड फोटो शूट करवा कर सुर्खियां बटोरी हैं.