पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक ने क्रिसमस के मौके को यादगार बनाने का फैसला किया है.
इस मौके पर वीना मलिक ने सांता क्लॉज का रूप धरने का फैसला किया है.
वैसे चटख लाल रंग की ड्रेस में वीना बेहद भड़कीली नजर आ रही हैं.
यह अलग बात है कि वीना मलिक खुद भी सांता क्लॉज से मिलकर अपने सपनों का पूरा करने की तमन्ना रखती हैं.
वीना का मानना है कि यह साल का बेहतरीन वक्त है, जब हर समुदाय के लोग एक साथ मिलकर त्योहारों की उमंग में डूब जाते हैं.
वीना मलिक कहती हैं, 'मैं सांता क्लॉज में विश्वास करती हूं'.
वीना मलिक फिलहाल बैंगलोर में हैं और एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
वैसे वीना की खूबसूरत अदा ने सभी का दिल जीत लिया है.
वीना मलिक ने क्रिसमस के मौके को यादगार बनाने का फैसला किया है.
उम्मीद की जानी चाहिए कि यह क्रिसमस वीना के लिए भी ज्यादा खुशियां लेकर आएगा.
'प्लेबॉय' पत्रिका के लिए न्यूड होकर 'कामसूत्र' के 3डी संस्करण में रोल झटकने वाली शर्लिन चोपड़ा ने अब क्रिसमस के मौके पर बड़ा धमाका किया है. उन्होंने ठिठुरन से भरे क्रिसमस को हॉट बनाने का इरादा किया गया.
शर्लिन चोपड़ा ने क्रिसमस ट्री के पास खड़ी होकर अपनी लुभावनी तस्वीर खिंचवाई है.
शर्लिन चोपड़ा लाल ड्रेस में सांता क्लॉज की भूमिका में नजर आ रही हैं.
शर्लिन चोपड़ा ने एक एनजीओ के साथ जुड़कर जरूरतमंद बच्चों की मदद भी की.
आखिरकार क्रिसमस हमें दूसरों से खुशियां बांटने का ही तो संदेश देता है.
क्रिसमस के नाम पर हर कोई उमंग से सराबोर हो जाता है. ऐसे में जर्मन मॉडल, अभिनेत्री व गायिका क्लॉडिया सिएस्ला भला क्यों पीछे रहतीं.
क्लॉडिया ने इस मौके पर क्रिसमस ट्री के सामने बेहतरीन फोटोशूट करवाया है.
क्लॉडिया को क्रिसमस का त्योहार बेहद पसंद है.
क्लॉडिया को क्रिसमस का इंतजार रहता है.
वे इस त्योहार को लोगों के साथ ही मनाती हैं.
यह खूबसूरत ड्रेस क्लॉडिया पर खूब फब रही है.
क्लॉडिया ने इस क्रिसमस पर कुछ सराहनीय काम करने का फैसला किया है.
फोटो में क्लॉडिया क्रिसमस मनाने को तैयार दिख रही हैं.
क्रिसमस हर किसी को सुख-शांति का संदेश देता है.
क्रिसमस नजदीक आते ही क्लॉडिया की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है.