महिला होने का जश्न मना रही हैं शर्लिन चोपड़ा और अपनी महिला प्रशंसकों को भी यही सलाह दे रही हैं.
हाथों में जाम उठा कर शर्लिन चोपड़ा व उनकी साथियों ने किया चीयर्स.
सफेद टॉप और ब्लू लहंगे में गजब की दिखती हैं शर्लिन चोपड़ा.
हैदराबाद में बिरयानी खाने के बाद आराम फरमातीं शर्लिन चोपड़ा.
शर्लिन चोपड़ा ने अपने बेडरूम की एक और तस्वीर अपने चाहने वालों के लिए ट्विटर पर अपलोड की है.
सर्दी के दिनों में जब आप और हम रजाई में दुबके रहते हैं, तब शर्लिन चोपड़ा कुछ इस अंदाज में आराम करती हैं.
अपने फैन्स को खुश करने के लिए शर्लिन चोपड़ा अकसर अपनी आकर्षक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करती है. इस फोटो में उन्होंने बिना ब्रा पहने अपनी पीठ दिखाई.
अपने हॉट फोटोशूट में शर्लिन अपना हुस्न दिखाने से नहीं चूकतीं.
अपने मेकअप किट के साथ इस तरह का पोज तो सिर्फ शर्लिन ही दे सकती हैं.
दोस्तों के साथ मस्ती करने का भी शर्लिन का अंदाज निराला है.
ट्विटर पर शर्लिन चोपड़ा अक्सर अपनी नई-नई तस्वीरें डालकर अपने प्रशंसकों को सौगात देती रहती हैं.
मदमस्त होकर झूमना भी कोई शर्लिन से सीखे.