बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गोदभराई की रस्म में समीरा रेड्डी, नेहा धूपिया, मलाइका अरोड़ा खान समेत कई सितारों ने शिरकत की.
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की गोदभराई की रस्म में आते मेहमान.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म में आए मेहमानों के साथ उनकी बहन एक्ट्रेस शमिता शेट्टी.
शमिता शेट्टी ने ही शिल्पा शेट्टी की गोदभराई की रस्म का पूरा आयोजन किया.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म में गिफ्ट के साथ पहुंचती एक्ट्रेस समीरा रेड्डी.
गोदभराई की रस्म में शामिल होने आतीं एक मेहमान.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म में मेहमान अपनी-अपनी तरफ से गिफ्ट लेकर पहुंचे.
जहां बॉलीवुड की इतनी हस्तियां पहुंची हों वहां ग्लैमर का तड़का तो लगेगा ही.
मलाइका अरोड़ा खान और उनकी बहन अमृता अरोड़ा भी पहुंची शिल्पा शेट्टी की गोदभराई में.
मलाइका अरोड़ा खान और उनकी बहन अमृता अरोड़ा ने शिल्पा की गोदभाई की रस्म में भी ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाया.
नेहा धूपिया तो शिल्पा के घर आने वाले बेबी के लिए अभी से ही बैलून लेकर पहुंच गई.
संजू बाबा की पत्नी मान्यता दत्त भी पहुंची शिल्पा की गोदभराई की रस्म में.
इन फूलों सा कोमल और खूबसूरत बेबी आए शिल्पा के घर, बस यही दुआ है.
गोदभराई की रस्म में बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म है, जरा जुल्फें तो सवांर लूं.
बहन की गोदभराई की रस्म में शमिता ने अपने स्टाइल के खूब जलवे बिखेरे.
समीरा रेड्डी पीत वस्त्र धारण कर पहुंची शिल्पा की गोदभराई में.
होने वाले बेबी और उसकी मम्मा के लिए गिफ्ट लेकर पहुंची समीरा रड्डी.
हेलो, लो मैं आ गई. अब बेबी को बोलो जल्दी से हमारे पास आ जाए.
समीरा के हुस्न के जलवे शिल्पा की गोदभराई की रस्म में भी कम नहीं दिखे.
शिल्पा की गोदभराई के लिए उनकी बहन शमिता शेट्टी में बेहतरीन आयोजन किया और हर मेहमान का खुद स्वागत किया.
आने वाले नन्हे मेहमाने के लिए ढ़ेरों गिफ्ट लेकर आए मेहमान.
शिल्पा और राज कुंद्रा के आने वाले बेबी को दुआएं देने पहुंचे सिने जगत के तमाम लोग.
गोदभराई की रस्म में ग्लैमरवर्ल्ड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
शिल्पा शेट्टी की गोदभराई की रस्म में अपने बेबी के साथ पहुंचती एक मेहमान.
होने वाले बेबी से मिलने जा रहे हैं जरा जुल्फ तो सवांर लूं.
गोदभराई की रस्म में आए हैं, एक फोटो हमारी भी हो जाए.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म में आई मेहमानों के साथ बात करती मलाइका अरोड़ा खान.
शमिता शेट्टी ने अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की गोदभराई के लिए जबरदस्त आयोजन किया.
शमिता ने गोदभराई का आयोजन करते हुए खास ख्याल रखा कि बॉलीवुड में शिल्पा के दोस्त और जानने वाले हर व्यक्ति तक न्यौता पहुंचे.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म में अन्य मेहमानों के साथ मलाइका और अमृता अरोड़ा.
मलाइका अरोड़ा खान शिल्पा शेट्टी और उनके होने वाले बेबी को शुभकामनाएं देने पहुंची.
'बदनाम मुन्नी' यानी मलाइका अरोड़ा खान जहां जाती हैं अपने ग्लैमर का जलवा बिखेर देती हैं.
मलाइका और अमृता अरोड़ा भी पहुंची शिल्पा के घर आने वाले बेबी के लिए शुभकामनाएं देने के लिए.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर गूंजने वाली है किलकारी.
शमिता ने पूरे आयोजन का खुद ही प्रबंध किया और ध्यान रखा कि आने वाले बेबी को ढ़ेरों शुभकामनाएं मिल सकें.
होने वाले बेबी की नेहा धूपिया आंटी बच्चे की ख्वाइश को बड़े अच्छे से समझती हैं.
जरा नेहा धूपिका की तरफ तो देखें वा होने वाले बेबी के लिए बैलून गिफ्ट लेकर आयी हैं.
आने वाले बेबी के लिए बैलून से अच्छा गिफ्ट और क्या हो सकता है.
शमिता शेट्टी ने अपनी बहन की गोदभराई की रस्म का आयोजन किया तो यह भी ध्यान रखा कि कोई मेहमान रह न जाए.
शिल्पा शेट्टी की गोदभराई की रस्म में अन्य मेहमानों के साथ फोटोशूट करवातीं मान्यता दत्त.
शिल्पा की गोदभराई की रस्म में हर मेहमान अपने अलग ही अंदाज में नजर आया.
हर मेहमान खास होता है और अगर मौका गोदभराई का हो तो आने वाले बेबी को दुआएं व आशीर्वाद देने के लिए तो और भी जरूरी है.
मेहमानों का स्वागत करतीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी.
शिल्पा शेट्टी की गोदभराई की रस्म के चलते उनके घर मेहमानों का तांता लगा रहा.