शिल्पा शेट्टी ने फैशन ब्रांड प्रोवोग के साथ मिलकर अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स के प्रशंसकों के लिए नई आधिकारिक ड्रेस डिजायन की हैं.
जयपुर में एक कार्यक्रम में शिल्पा ने इस प्रदर्शित किया और रैंप पर भी चलीं.
शिल्पा ने कहा, ड्रेस डिजाइन का अनुभव बहुत अच्छा रहा है. फैन्स के लिए ड्रेस डिजाइन करके खुशी हो रही है.
इस श्रंखला में नीले, हरे और पेस्टल रंग की लिनेन की शर्ट और पोलो टी-शर्ट शामिल की गई है.
जयपुर में आयोजित समारोह में शिल्पा रैंप पर भी चलीं.
इस दौरान टीम के सदस्य राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे, शॉन टेट, ब्रैड हॉज और केवॉन कूपर ने भी रैंप पर शिरकत की.
मीडिया से बातचीत करती खूबसूरत शिल्पा शेट्टी.