scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली | बिकनी ब्रिगेड में सयाली

'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 1/30
पूर्व मिस इंडिया रह चुकी सयाली ने कहा कि‘घोस्ट’शूटिंग के दौरान और बाद में उनकी जिंदगी नरक बन गई थी.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 2/30
सयाली ने कहा था कि शाइनी ने सेट पर उनसे र्दुव्‍यवहार किया था. उसने मुझ पर किसी को कुछ भी न बताने के लिए भी दबाव डाला था. कई बार शाइनी ने आते-जाते मुझसे छेडख़ानी की.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 3/30
नौकरानी से बलात्कार के मामले को लेकर अदालत और जेल के चक्कर काट रहे फिल्म अभिनेता शाइनी आहूजा पर अभिनेत्री सयाली भगत ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
Advertisement
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 4/30
सयाली भगत ने कहा था कि फिल्म के सेट पर शाइनी अकसर उनके पास आने की कोशिश करते थे, उन्हें गले लगाने या फिर हाथ पकड़ने की फिराक में रहते थे.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 5/30
हालांकि हालात अब बदल गए हैं शयाली ने "घोस्ट" के सैट पर शाइनी के पक्ष में कमेंट्स दिए. उनका कहना था, 'शाइनी बहुत ही कमाल के एक्टर हैं. वे पिछले दिनों के स्ट्रेस से अब पूरी तरह से बाहर हैं और उन्होंने अपनी वापसी का भी मन बना लिया है.'

'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 6/30
आने वाली फिल्म घोस्ट में निर्देशन पूजा जतिन्दर बेदी ने किया है और इसमें सयाली भगत ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका अदा की है.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 7/30
भरत शाह की हॉरर फिल्म घोस्ट से बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं अभिनेता शाइनी आहुजा. इस फिल्म में सयाली भगत ने भी काम किया है.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 8/30
प्रमोशन के वक्त फिल्म की स्टारकास्ट जूलिया ब्लिस, सयाली भगत और खुद शाइनी अहूजा भी मौजूद थे.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 9/30
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा, एक्ट्रेस सयाली भगत और रशियन एक्ट्रेस जूलिया ब्लिस स्टारर फिल्म हॉरर फिल्म घोस्ट जल्द ही रीलिज होने वाली है.
Advertisement
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 10/30
बॉलीवुड में एक और विदेशी बाला अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है. इस लिस्ट में नया नाम है रसियन कलाकार जूलिया ब्लिस का.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 11/30
माइक्रोमैक्स मोबाइल ने अपना विवादास्पद 'बाई' विज्ञापन वापस ले लिया है. इस विज्ञापन में अभिनेता शाइनी आहूजा का मजाक बनाया गया है. 

'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 12/30
लगता है कि शाइनी आहूजा के दिन जल्द ही फिरने वाले हैं.इस फिल्म में उनकी को-स्टार सयाली भगत ने भी उन पर आरोप लगाना बंद कर उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी है.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 13/30
महेश भट्ट की फिल्म गैंगेस्टर, वो लम्हे, लाइफ इन मेट्रो, भूल भुलैया, खोया खोया चांद जैसी फिल्मों से शाइनी को काफी प्रशंसा मिली थी.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 14/30
यह फिल्म काफी पहले ही बन गई होती अगर शाइनी को नौकरानी से बलात्कार के मामले में सजा नहीं होती. वै
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 15/30
शाइनी ने कहा कि आर्थिक कारणों से मैं इस फिल्म को शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मेरे परिवार में कमाने वाला व्यक्ति सिर्फ मैं ही हूं.
Advertisement
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 16/30

आने वाली फिल्म घोस्ट में काम कर रहे शाइनी ने बताया कि मुझे मौका देने और एक अभिनेता के तौर पर मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं भरत शाह का आभारी हूं.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 17/30
शाइनी अहूजा का मानना है कि उनका बुरा समय गुजर गया है.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 18/30
बड़े पर्दे पर शाइनी की अंतिम रिलीज फिल्म हाइजैक थी जिसमे उनकी अभिनेत्री ईशा देओल थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 19/30
मुंबई उच्च न्यायालय में सजा को चुनौती देने के बाद शाइनी अहूजा अभी जेल से बाहर हैं. जिस दौरान उन्होंने फिल्म में काम किया.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 20/30
शाइनी को मुंबई की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने वर्ष 2009 में नौकरानी के साथ बलात्कार करने पर सात साल कैद की सजा सुनाई थी.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 21/30
शाइनी अहूजा के बॉलीवुड करियर की शुरुआत शानदार रही. उन्होंने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' और 'गैंगेस्टर' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 22/30
शाइना आहूजा अब आपको डराने आ रहे हैं. उनके साथ होंगी रसियन कलाकार जूलिया ब्लिस.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 23/30
फिल्म घोस्ट के प्रमोशन के लिए आईं जूलिया ब्लिस के जलवे ही निराले थे.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 24/30
भरत शाह की इस फिल्म से एक और विदेशी बाला बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 25/30
मुंबई में इस फिल्म की प्रोमोशन के लिए एक फिल्म के सभी कलाकार के साथ-साथ डायरेक्टर व प्रोड्यूसर भी मौजूद थे.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 26/30
भरत शाह की हॉरर फिल्म घोस्ट से बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी कर रहे अभिनेता शाइनी आहुजा खुद पर विश्वास करने के लिए निर्माता के आभारी हैं.
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 27/30
कुछ समय पहले सयाली ने आरोप लगाया था कि शाइनी ने उनके सीन के साथ हेरा-फेरी करने की कोशिश की और डायरेक्टर सहित कई लोगों के साथ मिसबिहेव भी किया है.
Advertisement
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 28/30
 इस फिल्म में शाइनी के को-स्टार सयाली भगत ने भी उन पर आरोप लगाना बंद कर उनकी तारीफ करनी शुरू कर दी है.

'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 29/30
आने वाली फिल्म घोस्ट में निर्देशन पूजा जतिन्दर बेदी ने किया है और इसमें सयाली भगत ने मुख्य अभिनेत्री की भूमिका अदा की है. यह फिल्म 16 दिसंबर को पर्दे पर आने वाली है. 
'घोस्ट' से डराने को तैयार हैं शाइनी-सयाली  | बिकनी ब्रिगेड में सयाली
  • 30/30
3 साल के लंबे अंतराल के बाद भरत शाह की हॉरर फिल्म घोस्ट से बॉलीवुड में एक बार फिर से वापसी कर रहे अभिनेता शाइनी आहुजा.
Advertisement
Advertisement