31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन पार्टी की गई. हालांकि यह भारत में उतना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन बॉलीवुड की कई हस्तियों ने इस मौके को भी सेलिब्रेट किया.
श्रद्धा कपूर मुंबई के नाइट क्लब से हैलोवीन पार्टी मनाकर बाहर निकलीं, तो कुछ इस वेश-भूषा में नजर आईं. ब्लैक स्वान के लुक में श्रद्धा को पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल था. काले रंग की स्कर्ट और टैंक टॉप के साथ उन्होंने आंखों पर गहरा काला मेक अप किया था.
पहचान कौन? जनाब ये आदित्य रॉय कपूर हैं. इन्होंने कोई खास कॉस्ट्यूम नहीं पहनी थी. केवल टी-शर्ट और जींस के साथ एक मास्क लगा रखा था.
लेकिन क्लब से बाहर निकलते ही कैमरे के लिए उन्होंने अपना मुखौटा हटाया और दर्शन दिया.
इवलिन शर्मा भी हैलोवीन पार्टी मनाती नजर आईं.
इवलिन 'ब्लैक कैट' लुक में थीं. लेकिन पार्टी की थीम के अनुसार उनका यह लुक काफी सिंपल सा रहा.
वीजे और टीवी होस्ट अनुषा डांडेकर ने कोई भी मेहनत नहीं की थी. नीले रंग की टॉप और सफेद स्कर्ट में अनुशा नजर आईं.