श्रद्धा कपूर और वरुण धवन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ABCD 2 बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है. वहीं, श्रद्धा कपूर ने इसके गाने 'बेजुबां फिर से' का unplugged वर्जन रिकॉर्ड किया है.
श्रद्धा कपूर को भी इस गाने को फैन्स के सामने आने का बसब्री से इंतजार है. वहीं, रेमो भी इस गाने के बारे में सबको बता रहे हैं.
इसके पहले श्रद्धा ने पिछले साल 'एक विलेन' के लिए भी गाना रिर्कॉड किया था.
गाने की रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद रेमाे और श्रद्धा ने विक्ट्री का निशान सबको दिखाया. इस खुशी का कारण सिर्फ गाना ही नहीं बल्कि, बॉक्स ऑफिस में फिल्म की जबरदस्त सफलता भी है.
म्युजिक कंपोजर सचिन-जिगर के साथ पोज देती श्रद्धा कपूर.
इस तस्वीर में जिगर सारायैया, सचिन-जिगर की जोड़ी नजर अा रही है. इनके साथ श्रद्धा कपूर और कोरिग्राफर रेमो भी नजर आ रहे हैं.
रेमो ने एक ट्वीट किया और बताया कि यह गाना जल्द ही फैन्स के सामने आएगा.