'आशिकी' गर्ल श्रद्धा कपूर अब तक फिल्मों में सिंपल लुक में ही नजर आई हैं. लेकिन रीयल लाइफ में यह यंग एक्ट्रेस आए दिन ग्लैमरस लुक
में नजर आ रही हैं. बॉलीवुड की यह स्टाइलिश दीवा अपने लुक्स के साथ काफी एक्सपेरिमेंट भी करती नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में श्रद्धा ने अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस से सबको चौंका दिया. अकसर वन पीस गाउन में नजर आने वाली श्रद्धा ने इस
इवेंट के लिए सैंड्रो सूट के साथ क्रॉप टॉप के स्टाइल को चुना.
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में ट्विटर पर अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में श्रद्धा लाल बालों के साथ नजर आ रही हैं.
फ्रंट कट गोल्डन गाउन पहनकर रैंप पर चलीं श्रद्धा का यह है बोल्ड लुक.
यह है श्रद्धा कपूर का हाई टॉप बन लेटेस्ट हेयर स्टाइल.
अपनी अगली फिल्म 'ABCD 2' में श्रद्धा कपूर फंकी लुक में नजर आएंगी.
हाल ही में दिल्ली में ऑर्गनाइज हुए एक इवेंट के दौरान प्रिंटेड ड्रेस में श्रद्धा.
पिंक ब्यूटी श्रद्धा जल्द ही फिल्म 'रॉक ऑन 2' में लीड रोल में नजर आएंगी.
बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस ब्रिगेड में शामिल श्रद्धा कपूर कई मैगजीन की कवर गर्ल बन चुकी हैं. यह है उनका लेटेस्ट मैगजीन कवर गर्ल लुक.