सिक्किम के कई हिस्से पर्यटन के रूप में जाने जाते हैं और यहां के लोग बड़े पैमाने पर पर्यटन कारोबार से जुड़े हैं.
क्या सड़क और क्या पहाड़ हर जगह बर्फबारी के बाद लगता है कि जैसे सफेद चादरें बिछा दी गई हैं.
वैसे देश के दूसरे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, लेकिन इस बार मौसम और बर्फबारी के मिलन से सिक्किम की वादियां मनमोहक हो गई हैं.
नोटबंदी की वजह से यहां पर्यटकों की आवाजाही कम हो गई थी. लेकिन अब सिक्किम की ये घाटी पर्यटकों से गुलजार होने वाली है.
पूर्वी सिक्किम के नाथूला दर्रा वैसे भी हर मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद होती है.
सिक्किम के जुलुक, पूर्वी सिक्किम के नाथूला दर्रा, उत्तरी सिक्किम के लाचेन में सबसे ज्यादा बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है.
सिक्किम में हर साल बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार समय से पहले बर्फ की चादरें यहां बिछ गई हैं.
सिक्किम के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है, ये सीजन की पहली बर्फबारी है. नए साल के मौके पर समय से पहले बर्फबारी ने लोगों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.