scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत

श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 1/13
उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर शुरू हो गया है. देश के बड़े हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में साल के आखिरी दिन की शुरुआत बर्फबारी के साथ हुई है. पूरी कश्मीर घाटी के कई इलाकों मे मंगलवार सुबह बर्फबारी हुई.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 2/13
श्रीनगर समेत कई जिलों में तापमान लगातार माइनस में चला गया है. लेह में तो तापमान -17 डिग्री तक पहुंच गया है.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 3/13
बर्फबारी से घाटी का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. श्रीनगर में बर्फ के चलते गाड़ियों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है.
Advertisement
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 4/13
जबरदस्त बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग फिर ठप हो चुका है. जम्मू से किसी भी वाहन को श्रीनगर नहीं जाने दिया जा रहा. पुलिस के मुताबिक बनिहाल, जवाहर टनल और पटनीटाप में बर्फबारी के चलते रास्ता बंद है. राजमार्ग ठप होने से लगभग 500 से ज्यादा वाहन सड़क पर ही खड़े हो गए.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 5/13
जम्मू मे भी तापमान में काफी कमी आई है. मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया. घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी के बाद यहां ठंड बहुत बढ गई है. जम्मू में रुक-रुक हुई बारिश ने दिक्कत बढ़ा दी है.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 6/13
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने और हवाएं चलने से दिल्ली का तापमान भी गिरा है. सोमवार को दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 7/13
हिमाचल प्रदेश में भी ठंड का कहर है. शिमला में तापमान काफी गिर गया है, जिससे यहां रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ये हो गए हैं कि ऑफिस जाना भी मुश्किल पड़ रहा है.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 8/13
राजधानी दिल्ली में कल रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद आज स्थिति थोड़ी सुधरी है. पारा दस डिग्री के ऊपर है. मौसम विभाग के मुताबिक अब तापमान और नीचे नहीं जाएगा. सर्दी के मौसम में सड़क पर जिंदगी बसर करने वालों को खासी मुसीबत झेलनी पड़ रही है.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 9/13
बर्फबारी के बाद घाटी की सूरत कैसी हो गई है, इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है.
Advertisement
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 10/13
ये सड़क किनारे खड़ा एक पौधा पूरी तरह बर्फ से ढक गया है. ऐसा लग रहा है मानो बर्फ का गोला हो.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 11/13
उत्तर भारत में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में तापमान में गिरावट का दौर जारी है. हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. चंडीगढ़ में भी सर्द हवाओं ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. हमेशा पर्यटकों से गुलजार रहने वाली सुखना झील भी सूनी पड़ी है. यहां तक कि लोग मॉर्निंग वॉक के लिए भी बाहर नहीं निकल रहे हैं.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 12/13
राजस्थान के चुरु में सोमवार को पारा शून्य से भी नीचे चला गया था. -0.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जयपुर में भी ठंड अपना प्रकोप दिखा रही है.
ये तस्वीर शिमला की है, जहां दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलाई गई है.
श्रीनगर में बर्फबारी, सर्द हवाओं की चपेट में उत्तर भारत
  • 13/13
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी ठंड लोगों के लिए आफत बनी हुई है. सबसे ज्यादा समस्या दिहाड़ी मजदूरों को है, जिनके लिए रोजी रोटी के लिए बाहर निकलना मजबूरी है.
कश्मीर घाटी में बर्फबारी का आलम इस तस्वीर से साफ दिखता है.
Advertisement
Advertisement