जम्मू और कश्मीर में जमकर स्नोफॉल हो रहा है. स्नोफॉल से जनजीवन पर असर पड़ा और घाटी का सड़क और हवाई संपर्क कट गया.
श्रीनगर, किश्तवाड़, डोडा, पुंछ, राजौरी, कठुआ, रियासी, रामबन और भद्रवाह घाटी में स्नोफॉल लगातार हो रहा है.
स्नोफॉल से हालांकि, घाटी के लोगों को शीत लहर से राहत मिली है और अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
कश्मीर के कई इलाकों में मानो बर्फ की मोटी चादर सी बिछ गई है.
जम्मू में लोग अपने घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.