यह सोनाक्षी की पहली तमिल फिल्म होगी.
फिल्म में अनुष्का शेट्टी, एन संथानम और जगपति बाबू भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे.
के.एस. रविकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होगी.
फिल्म 'लिंगा' में सोनाक्षी के साथ लीड रोल में सुपरस्टार रजनीकांत होंगे.
नीले जीन्स, नीले टाॅप और ब्राउन फ्लोरल जैकेट में सोनाक्षी का स्टाइल स्टेटमेंट अलग ही था.
इस फिल्म के जरिए सोनाक्षी तमिल सिनेमा इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक इवेंट के दौरान अपनी अाने वाली फिल्म लिंगा को प्रमोट करने पहुंची. उनका नया हेयरस्टाइल आजकल फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हाे रहा है.