दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अब फिल्म 'हिम्मतवाला' में एक आइटम सॉन्ग पर थिरकती नजर आएंगी. वे 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' गीत पर नाचेंगीं.
'हिम्मतवाला' के गीत 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' पर जब आप सोनाक्षी सिन्हा को थिरकते देखेंगे तो आपको फिल्म 'शान' की परवीन बॉबी याद आएंगी.
इस गीत की खासियत यह है कि सोनाक्षी ने इसमें दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों की तरह डांस किया है.
इस गीत में सोनाक्षी सिन्हा 'चालबाज' की श्रीदेवी की ड्रेस में नाचती भी नजर आएंगी.
सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म हिम्मतवाला के इसी गीत में माइकल जेक्सन की तरह 'मून वॉक' भी की है.
'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' गीत में वे कई और अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के डांस स्टेप करती नजर आएंगी.
सोनाक्षी को परवीन बॉबी और श्रीदेवी की तरह नृत्य करने के लिए काफी मेहतन करनी पड़ी.
फिल्म 'हिम्मतवाला' का निर्देशन साजिद खान ने किया है. उन्होंने सोनाक्षी की जमकर तारीफ की है.
निर्देशक साजिद खान का कहना है कि 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' गीत के लिए सोनाक्षी सिन्हा उनकी पहली और आखिरी पसंद थीं.
शुक्रवार को 'हिम्मतवाला' के 'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' गीत को लांच किया गया.
लांचिंग के मौके पर साजिद खान ने कहा कि मैंने तय कर लिया था कि अगर सोनाक्षी सिन्हा तैयार नहीं होतीं तो मैं यह गाना फिल्म से निकाल ही दूंगा.
साजिद खान ने यह भी कहा कि सोनाक्षी की तुलना दूसरी किसी भी अभिनेत्री से नहीं की जा सकती. वे यूनिक हैं.
'थैंक गॉड इट्स फ्राइडे' की लांचिंग के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में 80 के दशक में डिस्को सॉन्ग्स में पहने जाने वाली पोशाक में नजर आई.
80 का दशक भारतीय सिनेमा में डिस्को के लिए सुनहरी समय माना जाता है.
सोनाक्षी ने गीत की लांचिंग के दौरान इसी गीत पर जमकर डांस भी किया.
इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने 'ओह माय गॉड' फिल्म में 'गो गो गोविंदा' आइटम सॉन्ग पर डांस किया था.
इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने कहा था कि वे एक आइटम डांस की क्वीन बनना चाहती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें आइटम डांस तो पसंद है, लेकिन अश्लीलता कतई पसंद नहीं है. आइटम सॉन्ग्स में अभ्रदता न भी हो, तो भी वे चल जाते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा पुराने अभिनेताओं और अभिनेत्रियों से खासी प्रभावित हैं.
परवीन बॉवी ने 'शान' मूवी में ऐसी ही ड्रेस और असेसरीज पहनी थी.
गीत के फिल्मांकन से पहले कई ड्रेसेज पर विचार किया गया, लेकिन ये दो ही ड्रेस फाइनल की गई.
परवीन बॉवी स्टाइल में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा.
'हिम्मतवाला' में अजय देवगन और तमन्ना मुख्य भूमिका में हैं और यह फिल्म 29 मार्च को रीलीज होने जा रही है.