सोनाक्षी सिन्हा रणवीर के अभिनय से भी खासी प्रभावित हैं. इसलिए उनकी इच्छा है कि वे अपनी अगली में रणवीर की नायिका बनें.
दबंग की नायिका के रूप में सोनाक्षी ने हर प्रकार के फिल्म पुरस्कार में दखलंदाजी की वहीं यशराज फिल्म्स की बैंड बाजा बारात के जरिए बॉलीवुड में धमाकेदार प्रवेश करने वाले रणवीर ने भी पुरस्कार समारोहों में अपने नाम का डंका बजवाया.
गत वर्ष की सफलतम फिल्म रही दबंग के जरिए बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली नायिका सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड के नए सितारे रणवीर सिंह कुछ ज्यादा ही भाने लगे हैं.
पिछले साल फिल्म दबंग के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की सोनाक्षी सिन्हा ने. यह बॉलीवुड में एक और सितारा पुत्री का धमाकेदार आगाज था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर किया था.
रेड ड्रेस के साथ रेड लिपस्टिक में सोनाक्षी सिन्हा गजब ढा रही थीं. सोनाक्षी का फैशन स्टेटमेंट देखने योग्य था.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंचे रोहित वर्मा.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंचे रोहित वर्मा और उनके साथ कैमरे के लिए पॉज करते हुए मॉडल.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची एक मॉडल.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में मानो खूबसूरती की परेड निकल गई हो.
'एफएचएम' पत्रिका पुरुषों के लिए खास मैगजीन है. इस मैगजीन के लांच होने के 4 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया गया.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने आए गेस्ट कैमरे के लिए पॉज करते हुए.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में हिस्सा लेने आए गेस्ट कैमरे के लिए पॉज करते हुए.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची गौहर खान.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची गौहर खान और एक मॉडल.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची गौहर खान.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची निगार खान.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण के लिए पहुंची सोनाक्षी सिन्हा.
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने पुरुषों की एक पत्रिका के मुखपृष्ठ के लिए एक तस्वीर खिंचवाई है.
सोनाक्षी की यह तस्वीर पश्चिमी शैली में है, इसलिए इसे उनके अपनी छवि बदलने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.
सोनाक्षी ने फिल्म 'दबंग' में एक ग्रामीण लड़की का किरदार निभाकर बॉलीवुड में शुरुआत की थी. तब से उनकी देसी छवि बन गई थी.
सोनाक्षी ने 'एफएचएम' पत्रिका के मुखपृष्ठ के अनावरण के अवसर पर कहा, मुझे लगता है कि हर फोटो शूट या फिल्म में अलग दिखना अच्छा है.
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे सभी फिल्मकार मुझे साड़ी में पेश कर रहे हैं, मुझे लगा कि यदि मैं इस फोटो शूट में पश्चिमी परिधानों में दिखूंगी तो अच्छा होगा. एक कलाकार के तौर पर यह बदलाव महत्वपूर्ण है.
'दबंग' के बाद अपनी 'जोकर', 'दबंग 2' व 'लुटेरा' फिल्मों में भी सोनाक्षी पांच गज की साड़ियों में लिपटी हुई दिखेंगी.
वैसे सोनाक्षी खुद की देसी अभिनेत्री की छवि बन जाने से खुश हैं लेकिन फिर भी वह आगे की फिल्मों में अलग दिखना चाहती हैं.
उन्होंने कहा, 'मुझे मेरे 'देसीपन' पर बहुत गर्व है. मुझे यह स्वीकार करना होगा क्योंकि मैंने इसी तरह की भूमिकाएं की हैं. बाद में बदलाव के बहुत से अवसर मिलेंगे'.
सोनाक्षी की इस साल कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई लेकिन अगले साल उनकी 'रॉडी राठौर' व 'जोकर' फिल्में प्रदर्शन के लिए कतार में हैं.
कवर पेज पर सोनाक्षी सिन्हा अपने पांवों का दीदार करते हुए देखी जा सकती हैं.
समारोह में हिस्सा लेने आई सोनाक्षी के लिए मजेदार यह भी थी कि मैगजीन के नवंबर संस्करण में में वे कवर पेज पर आ रही है.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा गौहर खान, कविता कौशिक और रोहित वर्मा भी मौजूद थे.
जहां तक समारोह में हिस्सा लेने आए गेस्टों को देखा जाए तो फैशन स्टेटमेंट में सोनाक्षी सबसे आगे थीं.
बॉलीवुड की एक फिल्म की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को इन दिनों निर्माता निर्देशक नखरे वाली अभिनेत्री के रूप में प्रसिद्ध करने लगे हैं.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची एक मॉडल. कैमरे के लिए पॉज करती हुई मॉडल.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची एक मॉडल.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर मुख्यपृष्ठ के अनावरण समारोह में पहुंची एक मॉडल.
'एफएचएम' पत्रिका की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा कई अन्य गेस्ट भी मौजूद थे.
ज्ञात हो कि 'एफएचएम' पत्रिका पुरुषों के लिए खास मैगजीन है. इस मैगजीन के लांच होने के 4 साल पूरे हो चुके हैं.