मुंबई में महिला पत्रकार से गैंगरेप के खिलाफ पूरे देश में लोगों का गुस्सा उबल रहा है. मुंबई में अभिनेत्री सोनम कपूर भी इसके विरोध में सड़क पर उतरी और अपना विरोध जताया.
सोनम कपूर ने एंटी रेप रैली में शामिल होकर अपना रोष व्यक्त किया.
सोनम खुद बैनर लेकर चल रही थी. इस रैली में उनके साथ सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद थे.
सोनम ने इस घटना के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार करते हुए दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की.
इस घटना को लेकर सोनम ने ट्वीट भी किया और सब से जॉगर्स पार्क आने की अपील की.
सोनम का ट्वीट: "Lets fight back! Be there at joggers park, bandra today at 5pm to protest against the brutality towards women. Ill be there to support it!"
गैंगरेप की खबर के तुरंत बाद भी सोनम कपूर ने ट्वीट करके इसकी निंदा की.
सोनम ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बहुत ही शर्मनाक है. यह कायरता की निशानी है.
मुंबई गैंगरेप के बाद एक बार फिर देशभर में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
इस एंटी रेप रैली में बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाग लिया और न्याय की मांग की.
इस रैली में सोनम कपूर के साथ सेलीब्रिटी रेशमा डिसूजा, सिंगर सोना महापात्र, करणवीर बोहरा, करणवीर की पत्नी तीजे सिद्धू, कौशल पंजाबी, अपर्णा बाजपेयी, कौशल रेड्डी, दलीप ताहिल और एमएलए बाबा सिद्दी भी शामिल हुए.