scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी

Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 1/10
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी आज 69 बरस की हो गई हैं. 9 दिसंबर 2015 की सुबह कांग्रेस सांसदों ने उन्हें फूल देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर अपनी बधाई दी.
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 2/10
सोनिया का जन्म वैनेतो, इटली के विसेन्जा से कुछ दूर स्थित एक छोटे से गांव लूसियाना में हुआ था. उनके पिता स्टेफ़िनो मायनो एक भूतपूर्व फासिस्ट सिपाही थे.
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 3/10
उनका बचपन टूरिन, इटली से कुछ दूर स्थित ओर्बसानो में व्यतीत हुआ.
Advertisement
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 4/10
1964 में वे कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बेल शैक्षणिक निधि के भाषा विद्यालय में अंग्रेज़ी भाषा का अध्ययन करने गई, जहां उनकी मुलाकात राजीव गांधी से हुई जो उस समय ट्रिनिटी विद्यालय कैम्ब्रिज में पढ़ते थे.
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 5/10
1968 में दोनों का विवाह हुआ, जिसके बाद वे भारत में रहने लगीं. राजीव गांधी के साथ विवाह होने के काफी समय बाद उन्होंने 1983 में भारतीय नागरिकता स्वीकार की.
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 6/10
पति की हत्या होने के पश्चात कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं ने सोनिया से पूछे बिना उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा कर दी, लेकिन सोनिया ने इसे स्वीकार नहीं किया और राजनीति और राजनीतिज्ञों के प्रति अपनी घृणा और अविश्वास को इन शब्दों में व्यक्त किया, 'मैं अपने बच्चों को भीख मांगते देख लूंगी, परंतु मैं राजनीति में कदम नहीं रखूंगी.'
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 7/10
सोनिया गांधी अक्टूबर 1999 में बेल्लारी, कर्नाटक से और साथ ही अपने दिवंगत पति के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी, उत्तर प्रदेश से लोकसभा के लिए चुनाव लड़ीं और करीब तीन लाख वोटों के अंतर से विजयी हुईं. 1999 में 13वीं लोक सभा में वे विपक्ष की नेता चुनी गईं.
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 8/10
लोकसभा और राज्यसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस लगातार जनाधार खोती जा रही थी लेकिन बिहार चुनावों में मिली सफलता के बाद पार्टी का मनोबल एक बार फिर बढ़ा है.
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 9/10
सोनिया गांधी के सामने एक बार फिर अपनी पार्टी के डूबते जनाधार को बचाने की चुनौती है, जो कारनामा उन्होंने 2004 में किया था, उसे दोहराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.
Advertisement
Happy Birthday: 69 वर्ष की हुईं सोनिया गांधी
  • 10/10
उनके आवास के बाहर समर्थकों ने खूब डांस किया और जश्न मनाया.
Advertisement
Advertisement