भारतीय राज्यों के प्रदर्शन पर केंद्रित इंडिया टुडे का वार्षिक प्रोग्राम स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड का 15वां समारोह दिल्ली में आयोजित हुआ. इस बार के आयोजन में उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया. नायडू ने इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड पाने वाले राज्यों को सम्मानित करने के बाद कीनोट एड्रेस में कहा कि मुझे कहा गया कि मै आरएसएस का प्रचारक था लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि मै प्रचारक नहीं विचारक था.(फोटो-इंडिया टुडे)
उपराष्ट्रपति ने इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड के पहल की
तारीफ करते हुए कहा कि आज इसी तरह के सकारात्मक पहल की जरूरत है. देश को
सिर्फ और सिर्फ विकास से मतलब है, किसी तरह के विवादों की जरूरत नहीं है.
कुछ मीडिया हाउस टीआरपी की खातिर विवाद पैदा करते हैं लेकिन इंडिया टुडे की
पहल रचनात्मक है और मीडिया से ऐसी ही उम्मीद है. (फोटो-इंडिया टुडे)
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि आज के भारत की कहानी क्या है, यह अवार्ड विभिन्न राज्यों
द्वारा किए कार्यों को सामने लाकर बयान करता है. नेता हमेशा
बुरा नहीं करते, इसका उदाहरण यह अवार्ड है जिसमें कई राज्यों को उनकी ओर से
किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया है.(फोटो-इंडिया टुडे)
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य को बेस्ट इंफ्रास्टक्चर के
क्षेत्र में इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड मिलने पर आभार जताया.
उन्होंने कहा कि आर्थिक उपलब्धियों से ऊपर उठकर हमने सामाजिक विकास के
क्षेत्र में भी अच्छा काम किया है, ताकि समाज का गरीब तबका भी आगे बढ़े
इसलिए एक समावेशी नीति के तहत गुजरात कार्य कर रहा है.(फोटो-इंडिया टुडे)
पुड्डूचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि जब
पुड्डूचेरी आजाद हुआ तब पं. जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि पुड्डूचेरी फ्रांस की
संस्कृति की खिड़की होगा और आज भी फ्रांस के आर्किटेक्चर देखे जा सकते हैं. नारायणसामी ने पुड्डूचेरी की राज्यपाल किरण बेदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि
जब उनसे पत्रकार और साथी मिलते हैं तो पूछते हैं आप बेदी को कैसे संभालते
हैं. (फोटो-इंडिया टुडे)
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम कई संस्कृतियों को समाहित किए हुए अपनी
तरह का अद्वितीय राज्य है. पिछली सरकारों की अनदेखी की वजह से राज्य की
अर्थव्यवस्था अस्थिर थी लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वोत्तर भारत को
विकास के इंजन के तौर पर विकसित करने का विजन रखा.(फोटो-इंडिया टुडे)
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ईके पलानीस्वामी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि
तमिलनाडु को इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट्स अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा
है. उन्होंने कहा पिछले तीन दशकों में तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था में
अभूतपूर्व बदलाव आया है. यह देश के राज्यों में दूसरे नंबर की बड़ी
अर्थव्यवस्था है.(फोटो-इंडिया टुडे)
इस साल का अवार्ड समारोह और भी व्यापक रहा जिसमें
विभिन्न मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया, जिन्होंने सभी राज्यों का
कृषि, शिक्षा, स्वच्छता, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, व्यापार आदि विषयों पर मूल्यांकन किया. इतने व्यापक दायरे में राज्यों के प्रदर्शन के
मूल्यांकन का अपने तरह का एकमात्र अध्ययन होने के चलते इंडिया टुडे के
स्टेट ऑफ स्टेट्स समारोह की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं.(फोटो-इंडिया टुडे)