scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें

फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 1/10
मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर दिखा एक अजीब नजारा. जब 'रंग दे बंसती' गाने पर थिरके सैकड़ों लोग.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 2/10
शोनेन ने अपने 12 दोस्तों को मॉब डांस के लिए तैयार करके इसकी शुरूआत की. बाद में लोग जुड़ते गए. और रविवार की शाम सैकड़ों लोगों ने स्वतःस्फूर्त तरीके से आयोजन में शिरकत किया.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 3/10
इस अनोखे फ्लैश मॉब डांस का उद्देश्य मुंबई हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देना था. यह आइडिया युवा छात्रा शोनेन कोठारी का था.
Advertisement
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 4/10
4 से 60 साल के आयुवर्ग के लोग इस फ्लैश मॉब के माध्यम से 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी तरफ से श्रदांजलि दी. स्टेशन के एनाउंसमेंट सिस्टम से रंग दे बसंती का टाइटल ट्रैक बजा जिस पर इस फ्लैश मॉब में लोगों ने भाग लिया.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 5/10
देश के इस पहले फ्लैश मॉब डांस का वीडियो इंटरनेट में धूम मचा रहा है और इसे अभी तक 5 लाख से अधिक हिट्स मिल चुके हैं. यू ट्यूब पर यह वीडियो 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 6/10
फ्लैश मॉब एक ऐसे लोगों का समूह होता है जो अचानक किसी स्थान पर आते है और मनोरंजन, कोई कलात्मक अभिव्यक्ति या फिर व्यंग्य की भाषा में प्रदर्शन करते हैं. इस तरह का पहला समूह 2003 में मैनहट्टन में दिखा था जिसको हॉर्पर पत्रिका के वरिष्ठ संपादक बिल वासिक ने फ्लैश मॉब का नाम दिया था.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 7/10
इस इवेंट की सफलता का पूरा क्रेडिट 23 साल की शोनेन कोठारी को है जिन्होंने हॉर्वर्ड की पढ़ाई के दौरान इस तरह के कला आंदोलन होते हुए देखा था. शोनेन भी ऐसा भारत में करना चाहती थी और मुंबई में उन्होंने इसे कर दिखाया.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 8/10
एकाएक हुए इस ओपन डांस शो को देख पहले तो लोग हैरत में आ गए. देखते ही देखते उस लड़की का साथ देने आ गए लगभग 200 आम मुंबईकर.
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 9/10
4 से 60 साल के इन मुंबईकरों ने समा बांध दिया जिसे देखकर सभी लोग बेहद खुश हुए. पर फिर क्या था सीएसटी स्टेशन तब्दील हो गया डिस्को स्टेशन में.
Advertisement
फ्लैश मॉब में झलका 'स्पिरिट ऑफ मुंबई' | वीडियो देखें
  • 10/10
शोनेन भी ऐसा भारत में करना चाहती थी और मुंबई में उन्होंने इसे कर दिखाया.
Advertisement
Advertisement