बिहार की राजधानी पटना में आज रावण दहन के बाद मची भगदड़ में मरने वालों की तादाद 32 तक पहुंच गई है. राज्य के गृह सचिव आमिर सुभानी ने इसकी पुष्टि की है.
इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम जीतन राम मांझी से फोन पर बात की है. पीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
घटना एक्जीबिशन रोड इलाके में रामगुलाम चौक के पास उस वक्त हुई जब अफवाह की वजह से भगदड़ मच गई. घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पटना के डीएम मनीष वर्मा ने बताया कि हादसे में मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं.