scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत

पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 1/32
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को सूर्य उपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वापस लौट रहे लोगों के बीच भगदड हो जाने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 2/32
अदालतगंज के पास बालू के मैदान में एक बांस बल्लियों से एक अस्थायी पुल बनाया गया था जो श्रद्धालुओं के भारी दबाव से चलते टूट गया.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 3/32
पुल टूटने से जबर्दस्त भगदड मच गयी जिससे यह हादसा हुआ.

 

Advertisement
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 4/32
लेकिन प्रशासन से 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 5/32

बताया जा रहा है कि पुल भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं के भार के नहीं उठा सका.

पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 6/32
हालात इतने बुरे थे कि हादसा होने के बाद परिजन ही घायलों व मृतकों को अस्पताल ले जा रहे थे.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 7/32
ये पुल बांस का बना था और ये अस्थाई तौर पर बनाया गया था.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 8/32
मौके पर पहुंचे आरजेडी नेता रामकृपाल यादव ने कहा है कि ये हादसा काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी कीमत चुकानी होगी.'
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 9/32
वहीं आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि ये हादसा प्रशासन की विफलता को दर्शाता है.
Advertisement
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 10/32
घटनास्थल पर मृतकों के परिजनों ने इस घटना के खिलाफ प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 11/32
घटना के वक्त चारों तरफ लोगों के चीखने और चिल्लाने के आवाज आ रही थी.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 12/32
लोग अपने अपने परिजनों को ढूंढने के लिये इधर उधर भागते हुये दिखायी दे रहे थे.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 13/32
अदालतगंज से गंगा नदी के पानी तक पहुंचने के लिये बांस और बल्लियों से बनायें गये पुल पर उस समय भारी भीड़ हो गयी जब लोग अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अपने अपने घरों को लौट रहे थे.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 14/32
जैसे ही पुल चरचराकर टूटा तो लोग उसके नीचे आ गये जिसके चलते अन्य लोगों में जबर्दस्त भगदड़ मच गयी और लोग बुरी तरह से चिल्लाते हुये बेतहाशा इधर उधर भागते हुये दिखायी दे रहे थे.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 15/32
पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने पटना मेडिकल कालेज अस्पाल में संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने हादसा होते ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया.
Advertisement
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 16/32
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुल पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. पुल से उतरने के बाद ढलान वाली जगह पर यह हादसा हुआ.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 17/32
पीरबहोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा नदी के अदालत घाट पर एक अस्थायी पुल के ध्वस्त होने के बाद मची भगदड में 18 लोगों की मौत हो गई.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 18/32
बिहार की राजधानी पटना के विभिन्न अस्पतालों में देर रात तक कई घायलों को मृतकों को लाने का सिलसिला जारी रहा.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 19/32
हादसे में बड़ी संख्‍या में लोग घायल भी हुए.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 20/32

तट से दूर हुई गंगा नदी की धारा तक पहुंचने के लिए लकड़ी का यह पुल बनाया गया था.

पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 21/32
लकड़ी के बना यह पुल धंस गया जिस कारण पहले अफवाह फैली और बाद में भगदड़ मच गई.
Advertisement
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 22/32
भगदड़ में घायल बच्‍चे को एंबुलेंस में अस्‍पताल ले जाता एक युवक.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 23/32
नीतीश सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 24/32
सरकार ने मरनेवालों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 25/32
भगदड़ के बाद जिसे जो मिला उसी पर घायल अपने परिजनों को लेकर अस्‍पताल की तरफ भागा.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 26/32
गंगा घाट पर हुए हादसे पर सियासत भी शुरू हो गई है. आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग कर दी है.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 27/32
अधिकारियों को मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. आसपास के विभिन्न निजी अस्पतालों में पदाधिकारियों को मृतकों की संख्या पता लगाने को कहा गया है.
Advertisement
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 28/32
इसी पुल के धंसने के बाद भगदड़ मची.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 29/32
अस्थायी पुल के धंसने के बाद अदालत घाट के पास शाम सात बजे के आसपास मची भगदड़. हादसे के वक्त लोग छठ पर्व का शाम का अर्घ्‍य देकर घर लौट रहे थे.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 30/32
हादसे के बाद अस्‍पतालों में परिजनों का हाल जानने के लिए लोग दौड़े चले आए.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 31/32
परिजनों का हाल जानने के लिए अस्‍पतालों के बाहर परिजनों का जमावड़ा लग गया.
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा, 18 की मौत
  • 32/32
हादसे में घायल बच्‍चे को अस्‍पताल ले जातीं एक बुजुर्ग महिला.
Advertisement
Advertisement