फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ के प्रीमियर पर जुटी बॉलीवुड की तमाम हस्तियां.
फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ के प्रीमियर पर पहुंचे एक्टर सोनू सूद.
एक्टर रवि किशन भी पहुंचे फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ के प्रीमियर पर.
बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की फिल्म के प्रीमियर में.
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता भी पहुंची फिल्म के प्रीमियर पर.
फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में आइटम नंबर पर ठुमके लगा चुकी जर्मन मॉडल क्लॉडिया भी पहुंची ‘जिला गाजियाबाद’ के प्रीमियर पर.
एक्टर विवेक ओबरॉय अपनी फिल्म के प्रीमियर के मौके पर मां के साथ पोज देते हुए.
गीता बसरा के साथ विवेक ओबरॉय.
विवेक ओबरॉय का कहना है कि इस फिल्म के साथ वे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करेंगे.
कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य भी पहुंचे फिल्म के प्रीमियर पर.
प्रीमियर पर पोस्टर के सामने पोज देते रवि किशन.
दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस चार्मी कौर भी पहुंची फिल्म के प्रीमियर पर.
कैमरे के सामने पोज देती एक्ट्रेस चार्मी कौर.
गीता बसरा ने फिल्म में एक आइटम नंबर पर खूब ठुमके लगाए हैं.
इस अंदाज में भी दिखे फिल्म के प्रीमियर में मेहमान.
फिल्म के प्रीमियर पर मेहमानों ने खूब पोज दिए.
फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ का प्रीमियर धमाकेदार रहा.
एक्टर अर्जन बाजवा भी दिखे फिल्म के प्रीमियर पर.
हॉट अंदाज में पोज देते हुए प्रीमियर पर आए मेहमान.
फिल्म के प्रीमियर पर लगा मेहमानों का तांता.
ब्लैक ब्यूटी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा.
इस तरह के अंदाज ने ‘जिला गाजियाबाद’ के प्रीमियर को हॉट बना दिया.
दक्षिण भारतीय एक्टर भी खूब दिखे फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ के प्रीमियर पर.