निर्देशक सुभाष कपूर की फिल्म 'जॉली LLB' के प्रीमियर में बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की.
'जॉली LLB' गुरुवार को रिलीज हो गई है. फिल्म में मुख्य भूमिका में अरशद वारसी, बमन ईरानी, अमृता राव हैं.
फिल्म में कॉमेडी होने के साथ ही भारतीय न्याय प्रणाली पर तीखा व्यंग है.
फिल्म में अरशद वारसी एक वकील की भूमिका में नजर आए हैं.
फिल्म के प्रीमियर में पहुंची अभिनेत्री नेहा धूपिया.
फिल्म के प्रीमियर में पहुंची टिस्का चोपड़ा कैमरे को पोज देती हुईं.
फिल्म के प्रीमियर के मौके पर अभिनेता अक्षय कुमार भी शामिल हुए.
फिल्म में बमन ईरानी एक नामचीन वकील की भूमिका में नजर आए हैं.
फिल्म के प्रीमियर में अभिनेत्री जूही चावला भी शामिल हुईं.
कैमरे को पोज देते बमन, अमृता और अरशद वारसी.
फिल्म का प्रीमियर बॉलीवुड सितारों से गुलजार रहा.
फिल्म में भारतीय न्याय प्रणाली की कमियों को दिखाया गया है.
जॉली एलएलबी ने उसी दिन ध्यान खींच लिया था जिस दिन इसका प्रोमो जारी हुआ था.
निर्देशक के रूप में सुभाष कपूर का नाम देख फिल्म के प्रति दिलचस्पी और बढ़ जाती है क्योंकि सुभाष इसके पहले ‘फंस गए रे ओबामा’ (2010) जैसी फिल्म दे चुके हैं.
कैमरे को पोज देती खूबसूरत नेहा धूपिया.
‘जॉली एलएलबी’ के जरिये देश की न्याय प्रणाली पर चोट की गई है.
फिल्म के रिव्यू के मुताबिक जॉली, राजपाल और जज त्रिपाठी तीन अहम किरदारों पर टिकी इस फिल्म में सभी की ऐक्टिंग का जवाब नहीं.
अरशद वारसी एक वकील बनें हैं जो बहुत नाम और पैसा कमाना चाहता है. फिल्म में अमृता राव अरशद की गर्लफ्रेंड बनी हैं.
प्रीमियर में आए निर्देशक कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर.
कैमरे को पोज देती मिनी माथुर.
बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस फिल्म के प्रीमियर के मौके पर पहुंची.
फिल्म के प्रीमियर का आयोजन दिल्ली में हुआ था. फिल्म में भी दिल्ली के खूबसूरत लोकेशंस दिखाए गए हैं.
फिल्म में अमृता राव अरशद वारसी की गर्ल फ्रेंड बनी हैं.
फिल्म को न्यायालय की कार्यशैली पर कटाक्ष करने के लिए नोटिस भी मिला था.
कुछ समय पहले फिल्म की टीम केंद्रीय कानून मंत्री अश्वनी कुमार से मिली थी.
फिल्म की टीम शूटिंग से पहले शूटिंग से पहले कोर्ट को समझने लिए वास्तविक कोर्ट में गए.
फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा. सुधीर ने इसके प्रीमियर पर कहा कि इस फिल्म में देश की न्यायायिक प्रणाली को अनोखे ढंग से दिखाया गया है.
फिल्म में अभिनेता सौरभ शुक्ला एक जज की भूमिका में हैं. फिल्म में इसके अभिनय की बहुत तरीफ भी हुई है.
'जॉली एलएलबी' में दर्शकों को वही वास्तविक कोर्ट और रोजाना होने वाली कार्यवाही दिखेगी.
फिल्म में पहले अरशद वारसी की जगह वकील की भूमिका में शाहरुख खान थे.