फिल्म 'विकी डोनर' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचीं बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां. 20 अप्रैल को प्रदर्शित हुई फिल्म 'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म 'विकी डोनर' के जरिए जॉन अब्राहम एक नए किरदार में नजर आ रहे हैं. वे इस फिल्म के निर्माता हैं.
'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में अदाकारा मनिषा लांबा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले मस्ती करते हुए साजिद खान और जॉन अब्राहम.
'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड अदाकारा जरीन खान.
फिल्म 'देसी ब्वॉयज' में बेहद ही मनमोहक भूमिका निभाने वाली चित्रांगदा सिंह भी पहुंची स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचीं बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन.
फिल्म की स्क्रीनिंग को कवर करने आई मीडिया के लिए पोज करते हुए जॉन, आयुष्मान और यामी.
मौके को देखते हुए कैमरे के लिए पोज करते हुए आमिर अली और संजीदा शेख.
'टार्जन द वंडर कार' फिल्म में काम कर चुके बॉलीवुड कलाकार वत्सल सेठ ने भी 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
बॉलीवुड अदाकारा कलकी कोइचलीन भी पहुंचीं 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
फिल्म 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं बीते जमाने की मशहूर हिरोइन सारिका.
हाल ही में शादी के बंधन में बंधे आमिर अली और संजीदा शेख भी स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचे.
'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां.
मंदिरा बेदी ने भी फिल्म 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचे निर्माता रमेश तुर्रानी और साथ में उनकी पत्नी.
'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां.
'सुरभि' फेम की रेणुका साहणे भी पहुंचीं फिल्म 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
फिल्म 'दबंग' में छेदी सिंह की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद ने भी स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की दोस्ती जगजाहिर है. जॉन की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे अक्षय कुमार.
फिल्म 'विकी डोनर' में अहम भूमिका निभाने वाले अनु कपूर भी पहुंचे स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
विकी डोनर के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां.
फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान अपनी फिल्म के कलाकारों के साथ जॉन अब्राहम.
आमिर अली की पत्नी और टेलीविजन स्टार संजीदा अली भी पहुंची 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
फिल्म 'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे अक्षय कुमार.
फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान मस्ती के पल अक्षय और जॉन के संग.
फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फोटो खिंचवाते हुए जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार.
जाने-माने निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर भी पहुंचे 'विकी डोनर' की स्पेशल स्क्रीनिंग.
गौरतलब है कि जॉन अब्राहम ने हाल में साजिद खान की फिल्म 'हाउसफुल-2' में काम किया था.
बॉलीवुड कलाकार तुषार कपूर भी पहुंचे आयुष्मान की फिल्म 'विकी डोनर' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
निर्माता-निर्देशक सौरव शुक्ला भी पहुंचे स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
'विकी डोनर' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर चित्रांगदा सिंह ने बिखेरे अपने जलवे.
'विकी डोनर' के स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने पहुंचीं बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां.
अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि निर्माता के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ वीर्यदान जैसे विषय पर बनी होने के बावजूद एक साफ-सुथरी फिल्म है.
भारतीय परिधान में रवीना टंडन की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
रवीना टंडन में हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ 'बुढ़ा होगा तेरा बाप' में काम किया था.
अपने पति अनिल थड्डानी के साथ फोटो खिंचवाती हुईं बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन.
निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक भी पहुंचे 'विकी डोनर' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर.
मनीषा लांबा ने फिल्म 'विकी डोनर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
स्पेशल स्क्रीनिंग में मौके पर चित्रांगदा सिंह ने बिखेरे अपने जलवे.
विकी डोनर के स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचें निखिल.