फिल्म 'शाहिद' की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर फिल्मी सितारे उमड़ पड़े. तस्वीर में फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले राजकुमार और फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता.
फिल्म 'शाहिद', शाहिद आजमी नाम के सामाजिक कार्यकर्ता और वकील की कहानी पर आधारित है. फिल्म ये किरदार राजकुमार ने निभाया है.
इस मौके पर ग्लैमरस अदिति राव हैदरी भी पहुंची.
अमृता पुरी ने भी यहां शिरकत की.
स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर पर फिल्म की पूरी कास्ट बेहद खुश नजर आई.
राजकुमार और हंसल के बीच में हैं प्रबलीन संधू.