एकता कपूर ने अपने मित्र मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. समारोह में उमड़ा बॉलीवुड.
एकता कपूर ने अपने मित्र मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. समारोह में उमड़ा बॉलीवुड.
अपने जन्मदिन की पार्टी में प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ प्रसन्न मुद्रा में मुश्ताक शेख.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में एकता कपूर ने भी खूब जलवा बिखेरा.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन में काले आउटफिट में नजर आयी अनिता.
चित्रांगदा भी पहुंची जन्मदिन की पार्टी में.
जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड की परियों ने भी शिरकत की.
वीजे और सिंगर सोफी भी पहुंची मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में.
जन्मदिन की पार्टी में सोहा अली खान.
जन्मदिन की पार्टी में हसीनाओं की भी कमी नहीं रही.
बॉलीवुड जगत के कई जाने-पहचाने चेहरे मुश्ताक शेख की पार्टी में मौजूद थे.
सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने भी मुश्ताक की बर्थडे पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
जावेद अख्तर और शबाना आजमी अपने ही अंदाज में पहुंचे मुश्ताक शेख के जन्मदिनकी पार्टी में.
तुषार कपूर ने भी मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लेने पहुंचे कई जाने पहचाने चेहरे.
समीरा रेड्डी ने ब्लैक आउटफिट में जन्मदिन की पार्टी में खूब जलवा बिखेरा.
मशहूर निर्देशक कैलाश सुरेंद्रनाथ भी पहुंचे मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में.
विवेक वास्वानी भी पहुंचे मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में हिस्सा लेने.
मुश्ताक शेख की पार्टी में पहुंचे मेहमान कैमरे के लिए पोज करते हुए.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे निर्देशक आशुतोष गोवारिकर व अन्य लोग.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे आमिर अली.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में हर कोई शामिल होने को आतुर दिखा.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में सभी लोग उमड़ पड़े.
बॉलीवुड की हॉट बालाओं ने जन्मदिन की पार्टी में अपना जलवा बिखेरा.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में अंजु महेन्द्रु ओर उर्वशी ढोलकिया.
जन्मदिन की पार्टी में सोहा अली खान और सोफी.
सब्बीर अहूलवालिया ने भी मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की.
अपने जमाने के 'जम्पिक जैक' यानी जितेन्द्र ने भी जन्मदिन की पार्टी में शिरकत की.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में शो बिज की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
नील नितिन मुकेश ने भी जन्मदिन की पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन में वीजे गौरव कपूर ने अपने व्यस्त आईपीएल सीजन 5 में से फुर्सत निकालकर शिरकत की.
'दबंग' के छेदी भईया यानी सोनू सूद भी पहुंचे मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में साथ-साथ नजर आए कुणाल खेमू और सोहा अली खान.
रितेश देशमुख भी पहुंचे मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में लगा सितारों का जमावड़ा.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए आते हुए बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान.
मुश्ताक शेख के जन्मदिन की पार्टी में बॉलीवुड स्टार तुषार कपूर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
मशूहर निर्माता-निर्देशक नागेश कुकुनर भी पहुंचे मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में.
बॉलीवुड जगत के कई जाने-पहचाने चेहरे मुश्ताक शेख की पार्टी में मौजूद थे.
टेलीविजन के सुपर स्टार रोनित रॉय भी अपनी पत्नी के साथ पार्टी में पहुंचे.
टेलीविजन स्टार रक्षंदा खान ने भी मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
बर्थडे बैश में हिस्सा लेने पहुंचे निर्माता-निर्देशक सुधीर मिश्रा.
मशहूर वीजे गौरव कपूर भी पहुंचे मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में.
मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार नील नितिन मुकेश.
चाहे मौका किसी भी पार्टी का हो. चित्रांगदा की अदाओं के क्या कहने.
ब्लैक टॉप में चित्रांगदा सिंह की खूबसूरती देखते है बनती थी.
अपने जमाने के सुपर स्टार जीतेंद्र भी कैजुअल लुक में नजर आए.
किसी परी के कम नहीं लग रही हैं यह मोहतरमा.
मौका हो पार्टी का तो तस्वीर खिंचवाने में पीछे कैसे रहें स्टार.
मुश्ताक शेख की बर्थडे पार्टी में जैकी भगनानी का स्टाइल स्टेटमेंट.