मुंबई के इंफिनिटी मॉल में निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकार आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन पहुंचे.
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में युवाओं की कहानी को दिखाया गया है.
फिल्म प्रमोशन में सफेद रंग की ड्रेस में आलिया भट्ट. आलिया 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं.
फिल्म के प्रमोशन में कैमरे को पोज देती अभिनेत्री आलिया भट्ट.
फिल्म के प्रमोशन में मस्त होकर डांस करती आलिया भट्ट.
प्रमोशन के दौरान संगीत पर झूमते वरुण धवन. इस फिल्म से वरुण भी एक्टिंग में शुरुआत कर रहे हैं.
आलिया, वरुण और सिद्धार्थ ने प्रमोशन के दौरान फैन्स के साथ खूब मस्ती की.
फिल्म से आलिया, वरुण और सिद्धार्थ तीनों ही अपने करियर की शरुआत कर रहे हैं.
प्रमोशन के मौके पर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर की पूरी टीम'.
वरुण धवन ने वर्ष 2010 में करण जौहर को फिल्म 'माई नेम इज खान' में असिस्ट किया था.
फिल्म के ट्रेलर को बहुत तारीफ मिल रही है.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के पोस्टर को दिखाते फिल्म के कलाकार.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी.
प्रमोशन के दौरान एक साथ डांस करते आलिया, सिद्धार्थ और वरुण.
अपनी खूबसूरत मुस्कान लिए कैमरे को पोज देती आलिया.
फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म के ट्रेलर की तारीफ की और अपना फीड बैक ट्विटर पर दिया. रामू ने कहा कि यह करण और भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म होगी.
फिल्म के दोनों लीड कलाकार एकसाथ कैमरे को पोज देते हुए.
फिल्म में तीनों नए कलाकार हैं. करण की यह पहली फिल्म है जिसके लीड रोल में खान नहीं है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान कलाकारों ने फैन्स का भरपूर मनोरंजन किया.
फैन्स को फिल्म के बारे में बताते हुए फिल्म के कलाकार.