scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया

2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 1/7
कॉफी विद करन में सलमान का कबूलनामा
'कॉफी विद करन' शो में आखिरकार सलमान खान पहुंचे और वह कह दिया, जिसने सबको हैरान कर दिया. सलमान खान ने यूं तो कई विषयों पर खुलकर बोला, लेकिन टीवी पर करन जौहर के सामने यह भी कहा कि वे अब तक वर्जिन हैं. सलमान ने कुबूल किया कि उन्होंने अपनी वर्जिनिटी सुहागरात के लिए बचा कर रखी हुई है. सलमान के इस जवाब को सुनने के बाद खुद करण जौहर भी हैरान थे. उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या वो मजाक कर रहे हैं? और करन ने सलमान से यही बात तीन बार पूछी, लेकिन सलमान ने तीनों बार एक ही जवाब दिया, 'हां, मैं अभी तक वर्जिन हूं.'
2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 2/7
सलमान खान और शाहरुख खान की ईद
21 जुलाई 2013, रविवार की रात बॉलीवुड की ऐसी घटना घटी, जो लगभग असंभव मानी जा रही थी. सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के गले मिले. मुंबई के बांद्रा वेस्ट से कांग्रेस एमएलए बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी दी थी. पार्टी के लिए दोनों सितारों को बुलाया गया था. दोनों पहुंचे और वो हो गया, जिसके बारे में शायद किसी ने सोचा तक नहीं था.
2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 3/7
शाहरुख खान और सलमान खान में 2008 में कैटरीना कैफ की एक पार्टी में झगड़ा हो गया था. उसके बाद दोनों में से किसी से भी जब दूसरे के बारे में सवाल किया जाता तो या तो वे सवाल से कन्नी काटते दिखते या फिर कुछ ऐसा कहते कि बवाल हो जाता. समझा जा रहा था कि ईद की इस मुलाकात के बाद दोनों के संबंध मधुर बन जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शाहरुख खान से बाद में जब एक इंटरव्यू में इस गले-मिलन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उस एपिसोड के बारे में बात नहीं करना चाहता.' शाहरुख जी आप बात नहीं करना चाहते तो जाहिर है यही समझा जाएगा कि गले मिलने से शिकवे दूर नहीं हुए.
Advertisement
2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 4/7
रणबीर और कटरीना की तस्‍वीर
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की समुद्र किनारे से सामने आई तस्वीरों ने दोनों के रिश्तों के बारे में खूब चर्चा की. हालांकि दोनों अब तक खुलकर कुछ भी कुबूल करने से बच रहे हैं.
दोनों की तस्वीरें, जिसमें कटरीना ने बिकनी पहनी है और रणबीर ने केवल शॉर्ट्स पहने हैं, स्पेन के बीच पर खींची गई थीं. एक मैगजीन ने लिखा, 'ये तस्वीरें तब ली गई थीं जब दोनों स्पेन में इसी महीने छुटि्टयां मनाने गए थे.' इन तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों मीडिया से बहुत नाराज भी हुए थे. कटरीना ने हालांकि 'धूम-3' के एक इवेंट में मीडिया के सामने कहा था कि उन्हें उन तस्वीरों पर कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन यदि उन्हें पता होता कि उनकी तस्वीर ली जाने वाली है तो वे मैचिंग बिकनी पहनती.
2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 5/7
ग्रैंड मस्‍ती 100 करोड़ पार
इस मूवी के निर्देशक इंद्र कुमार ने काफी सीमित बजट में ये मूवी बनाई, लेकिन 'ग्रैंड मस्ती' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार कर लिया. हालांकि यह मूवी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में रिलीज नहीं हुई थी. फिल्म को 'ए सर्टिफिकेट' मिला था. इस फिल्म के अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी इस बात से हैरान थे कि ऐसी 'एडल्ट कॉमेडी' को इतनी सफलता मिल गई. इस फिल्म को नॉन वेज जोक भी कहा गया था.
2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 6/7
बिग बॉस में अरमान और तनीषा का किस
बिग बॉस सीजन 7 में यदि सबसे चर्चित चेहरों की बात की जाए तो सबसे पहले तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली का नाम सामने आता है. आए भी क्यों न, दोनों ने घर में हरकतें ही कुछ ऐसी की हैं. दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबर तो सबको थी, पर हद तो तब हो गई जब दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए कैमरे पर पकड़े गए.
2013: जो नामुमकिन था, वो मुमकिन हो गया
  • 7/7
fashionscandal.com ने एक तस्‍वीर अपलोड की, जिसमें तनीषा और अरमान एक-दूसरे को किस करते हुए दिखे. यह बात आधी रात की थी, जब घर के बाकी सदस्य सो जाते हैं और बत्ती बुझा दी जाती है.
Advertisement
Advertisement