scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन

...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 1/15
राजनीतिक और सामाजिक बहसों के बीच 'एजेंडा आज तक' में एक ऐसा सेशन भी था जिसने लोगों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. यह सेशन था कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के किरदार 'गुत्थी' से मशहूर हुए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का. ऑडियंस के कहने पर उन्‍होंने अपना इंट्रोडक्‍शन भी दिया.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 2/15
सुनील ग्रोवर से सभी जानना चाहते थे कि वह गुत्‍थी कैसे बने. इसपर उन्‍होंने कहा कि ऑबजर्वेशन से गुत्‍थी का जन्‍म हुआ. रिश्‍तेदारों और कॉलेज की लड़कियों को देख ज्‍यादातर एक्‍ट सीखें.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 3/15
सुनील ने कहा, 'झे कॉमेडी करनी नहीं आती. सच बोल रहा हूं. मैं सिर्फ अपने आसपास के किरदारों का ऑब्जर्व करता हूं. कोई कैमरे वाला, कोई काम वाली, कोई आंटी कोई और. तो उन्हीं सबसे मिलकर बन जाती है कॉमेडी.'
Advertisement
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 4/15
उन्‍होंने कहा, 'मुझे जो काम अच्छा आता है, वह है किरदारों की रुह में घुसना. यही मेरे लिए मेडिटेशन है यही एक्टिंग. इसमें बहुत मजा आता है.'
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 5/15
सुनील ग्रोवर ने इस बातचीत में अपने करियर के उतार-चढ़ाव के बारे में भी बताया.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 6/15
सुनील ने दर्शकों की मांग में कई एक्‍ट किए और सबको खूब हंसाया.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 7/15
गुत्‍थी ने रामदेव के शो छोड़ने की वजह के जवाब में साफ कहा कि उन्‍होंने पैसों के लिए शो छोड़ा.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 8/15
इसी बीच बाबा रामदेव ने ली शो में एंट्री तो सुनील उनसे बात करने लगे और बात करते-करते मंच से नीचे उतर उनके पास तक पहुंच गए.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 9/15
उन्होंने बाबा रामदेव से कहा, 'मैं आपका फैन हूं, वो आप कहते हैं न, योगा, करने से होगा. ये नहीं बताते क्या होगा. बस बोलते हो कि होगा.'
Advertisement
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 10/15
अपना एक एक्‍ट दिखाते सुनील ग्रोवर.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 11/15
सुनील ने बाबा रामदेव से खूब मजाक किया.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 12/15
सुनील ने अपने किरदारों 'सुड' और 'विकी चड्ढा' का नमूना भी पेश किया. उन्होंने एजेंडा आज तक के लिए खास तौर से गुत्थी का सिग्नेचर गीत 'आप आए हैं हमारे द्वार, फूल खिले हैं एजेंडा एजेंडा' पेश किया.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 13/15
रामदेव ने भी गुत्‍थी से खूब बात की और बातों-बातों में उनके शो छोड़ने की वजह भी पूछ डाली.
...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 14/15

...और जब एजेंडा आज तक पर पहुंचकर गुत्‍थी ने दिया इंट्रोडक्‍शन
  • 15/15
सत्र के अंत में
Advertisement
Advertisement
Advertisement