भारतीय मूल की कनाडाई तारिका सनी लियोन इन दिनों अपनी नई फिल्म की सफलता के लिए मंदिरों में जा रही हैं.
सनी 'रागिनी एमएमएस 2' की सफलता के लिए ईश्वर का आशीर्वाद लेने मुम्बई के प्रसिद्ध सिद्धीविनायक मंदिर पहुंचीं.
सनी की पहली बॉलीवुड फिल्म महेश भट्ट की 'जिस्म 2' थी.
अब मुम्बई को अपना घर बना चुकीं सनी ने इस मौके पर कहा, 'इस फिल्म से मुझे काफी उम्मीदें हैं. यह सुपरहिट होगी और आपको गाने व कहानी पसंद आएगी.'
'मैक्जिम' पत्रिका ने सनी को 2010 की वयस्क फिल्मों की 10 शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार किया था.
सिद्धीविनायक के दर्शन के बारे में सनी ने कहा, 'एक खूबसूरत अनुभव था. मुझे लगता है कि यह भारत में मेरा सबसे जबरदस्त अनुभव है. मैंने इसकी कल्पना ही नहीं की थी.'
यह फिल्म 2011 में आई 'रागिनी एमएमएस' का अगला संस्करण है.
'रागिनी एमएमएस 2' की निर्माता एकता कपूर हैं.
फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है.
सनी लियोन और एकता कपूर को बप्पा का आशीर्वाद तो मिल गया लेकिन उनकी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये तो वक्त ही बताएगा.