'जिस्म-2' से सुर्खियों में आई पोर्न फिल्मों की नायिका और अब हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री के रूप में पहचान बनाने में जुटी सनी लियोन ने भारत में अपने करियर की तीसरी फिल्म साइन कर ली है.
सनी लियोन इन दिनों ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं.
सनी लियोन ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर जारी की न्यूड तस्वीरें.
इसके अलावा सनी लियोन ने ब्लू और व्हाइट लॉन्जरी में अपनी तस्वीरें जारी की.
गौरतलब है कि सनी लियोन की फिल्म 'जिस्म-2' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
सनी लियोन इन दिनों ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं.
इन हॉट अदाओं का पूरा जमाना है दीवाना.
सनी लियोन 'जिस्म-2' के बाद अब कन्नड़ फिल्म 'प्रेम अडा' में स्पेशल डांस करने जा रही हैं. यह सनी का फर्स्ट आइटम नंबर होगा, जिसमें वह सोलो डांस करेंगी.
फिल्म के निर्देशक महेश बाबू ने बताया, 'सनी उनकी फिल्म में एक स्पेशल डांस करेंगी और उनका रोल भी बिल्कुल अलग होगा.
चूंकि सनी ने फिल्म में काम करने की हामी भर दी है, इसलिए अब बस डेट फाइनल होनी बाकी है. जैसे ही वह डेट फाइनल करती हैं, हम तुरंत शूटिंग शुरू कर देंगे.
हाल में वीना मलिक ने भी अपनी कन्नड़ फिल्म 'डर्टी पिक्चर' की शूटिंग शुरू की है.
'एफएचएम' मैगजीन के मई महीने के संस्करण के लिए सनी लियोन ने टॉपलेस तस्वीरें खिंचवाई हैं.
अब देखने वाली बात यह होगी कि दर्शकों को वीना और सनी में से किसके ठुमके ज्यादा पसंद आते हैं.
सनी लियोन जल्द ही कॉन्डम के विज्ञापन में नजर आएंगी. विज्ञापन की एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर जारी की है और लिखा.. check out my Manforce ad first look.
सनी लियोन ने ट्विटर पर अपनी यह फोटो अपलोड कर लिखा... Save a desi dog!
पहले सनी लियोन का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग के 'कुछ दूसरी' ही तस्वीर उभरती थी. अब सनी लियोन की छवि एक हद तक बदल चुकी है. सनी अब बॉलीवुड में सनसनी फैलाने के लिए तैयार हैं.
भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन ने ट्विटर पर ऐसी तस्वीरें जारी करके अपने प्रशंसकों को मुग्ध कर रखा है.
ट्विटर पर सनी लियोन की ऐसी तस्वीरें देख उनके प्रशंसक ही नहीं आलोचक भी उनके दीवाने हो जाते हैं.
पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन के दीवानों की कमी नहीं है. बिग बॉस के पांचवे सीजन के बाद तो भारत में उनके प्रशंसकों की गिनती लगातार बढ़ ही रही है.
सनी लियोन भी इन दिनों ट्विटर के जरिए अपने भारतीय प्रशंसकों के दिलों पर छाई हुई हैं.
सनी लियोन इन दिनों फिल्म जिस्म-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.
सनी लियान ने ट्विटर पर लिखा है कि वो जिस्म-2 की शूटिंग का पूरा लुत्फ उठा रही हैं.
सनी लियोन ट्विटर पर अपनी ये सेक्सी तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है A pic from a recent shoot, what a great location.
सनी लियोन बॉलीवुड की फिल्मों में अभिनय करने को एकदम तैयार मालूम पड़ती हैं. सनी लियोन को साड़ी पहने देखकर तो इसका अंदाजा मिल ही रहा है. बॉलीवुड में सनी क्या-क्या कहर ढाती हैं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
दुनिया की सबसे महंगी पोर्न स्टार एक देसी लड़की है. बिग बॉस के घर से अब वह सीधे बॉलीवुड की ओर रुख करने जा रही है. उसे फिल्मों में काम करने के ढेरों प्रस्ताव मिल रहे हैं.
सनी 50 से ज्यादा एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं या उनका निर्देशन कर चुकी हैं. अब वे साल में दो फिल्मों में ही काम करती हैं और वह भी सिर्फ महिला एक्ट्रेसेज के साथ. अब उनका ध्यान अपना ब्रांड बनाने पर है.
बिग बॉस की प्रतयोगी पॉर्न स्टार सनी लियोन ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही अपना कॉमार्य खो दिया था.
सनी लियोन ने 11 वर्ष की उम्र में पहली बार किस किया था. ये खुलासा खुद सनी लियोन ने ही किया है.
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के जरिए सनी लियोन पॉर्न को बढ़ावा देती दिख रही हैं जिसके लिए चैनल को चेतावनी भी दी गई है.
इन्हीं बातों को लेकर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में पॉर्न स्टार सनी लियोन के होने को लेकर हुई शिकायतों के आलोक में ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्पलेंट काउंसिल (बीसीसीसी) ने एक मनोरंजन टीवी चैनल को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वह कार्यक्रम का इस्तेमाल अपने ‘पॉर्न धंधे’ को चमकाने में नहीं करे.
सनी लियोन को बॉलीवुड के निर्देशक महेश भट्ट ने अपनी फिल्म जिस्म-2 के लिए ऑफर दिया है.
खुद को पोर्न स्टार कहे जाने पर सनी ने बेबाकी से कहा था कि अक्सर लोग यह समझ लेते हैं कि पोर्न स्टार और जिस्मफरोशी का धंधा करने वालों में कोई अंतर नहीं होता लेकिन मैं बता दूं कि दोनों में जमीन आसमान का अंतर है. एक वेश्या और एक अदाकारा में कोई तालमेल नहीं है.
छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस-सीजन 5 में हिस्सा ले रही पोर्न स्टार सनी लियोन का बॉलीवुड में काम करने का सपना जल्द ही साकार हो सकता है.
भट्ट कैंप बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी राहुल भट्ट और सनी को लेकर फिल्म बनाने की योजना बना रहा है.
विशेष फिल्म्स बैनर अब भारतीय मूल की कनाडाई स्टार सनी और फिल्ममेकर महेश भट्ट के बेटे राहुल को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में है.
महेश और मुकेश भट्ट सनी लियोन के साथ राहुल को लांच करना चाहते हैं. फिल्म का नाम ब्लू फिल्म होगा.
सनी लियोन, जो कि बिग बॉस शो में हिस्सा लेने के लिए भारत आई हैं, का कहना है कि वे बॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं.
सनी का कहना है कि उन्हें भारत से हमेशा लगाव रहा है. बॉलीवुड की फिल्में उन्हें बेहद पसंद है क्योंकि वे बॉलीवुड की फिल्मों को देखते हुए ही बड़ी हुई हैं.
30 वर्षीय इंडो-कैनेडियन सनी एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. उनके कई रिश्तेदार भारत में रहते हैं, जिनसे मिलने वे अक्सर भारत आती रहती हैं.
सनी का कहना है कि उन्हें सलमान बेहद पसंद हैं और वे उनसे जल्दी ही मुलाकात करना चाहती हैं.
जब लियोन से पूछा गया कि किस हीरो की वे हीरोइन बनना चाहेंगी, तो उन्होंने सलमान खान का नाम लिया.
भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन रियलिटी शो 'बिग बॉस' में बतौर प्रतिभागी शामिल हो रही हैं.
बिग बॉस सीजन-5 में इस बार जल्द ही मचने वाले है खलबली. बिग बॉस में भाग लेने के लिए पॉर्न स्टार सनी लियोन पहुंच चुकी हैं भारत.
1981 में जन्मी सनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग में कोई खास मुकाम नहीं बना पाई. आगे चलकर सनी ने पॉर्न उद्योग में खुद को स्थापित करने में सफल रहीं.
वैसे 'बिग बॉस' शो में सिद्धार्थ भारद्वाज, आकाशदीप सहगल, पूजा बेदी और शोनाली नागरानी पहले से मौजूद हैं.
सनी लियोन के चेहरे ने पोर्न उद्योग में उन्हें सफलता दिलाई. 2010 में मैक्सिम पत्रिका ने उन्हें शीर्ष 12 पॉर्न स्टार में शामिल किया था.
सनी लियोन को बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव भी मिले, लेकिन फीस के चलते निर्माताओं ने हाथ पीछे खींच लिए थे.
जहां तक 'बिग बॉस' शो की बात है, इसके निर्माता को पूरी उम्मीद है कि सनी लियोन की मौजूदगी इस कार्यक्रम के दर्शकों की संख्या में इजाफा करेगी.
सनी लियोन रियलिटी शो बिग बॉस में बतौर प्रतिभागी शामिल हो रही हैं. दर्शकों को उनके दीदार का बेसब्री से इंजतार है.
सनी लियोन इससे पहले अमेरिका में कई रियलिटी शो में भाग ले चुकी हैं.
सनी लियोन हमेशा बोल्ड सीन देकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.
सनी लियोन विभिन्न पत्रिकाओं के लिये मॉडलिंग भी कर चुकीं हैं.
दर्शकों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. पॉर्न स्टार सनी लियोन इसी सप्ताह बिग बॉस में शामिल होंगी.
लियोन की मौजूदगी 'बिग बॉस' में क्या गुल खिलाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
माना जाता है कि 'बिग बॉस' सीजन-5 की घटती टीआरपी के कारण सनी लियोन को शो में शामिल करने का फैसला किया गया.
30 वर्षीय सनी लियोन का असल नाम करेन मल्होत्रा है और उनके माता-पिता भारतीय हैं.
विदेश में पली-बढ़ी सनी का कहना है कि पहला 'किस' उन्होंने 11 वर्ष की उम्र में किया और 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल प्लेयर के साथ सेक्स किया.
13 मई 1981 को जन्मी सनी अपना असली नाम करेन मल्होत्रा बताती हैं जबकि पासपोर्ट पर उनका नाम करेनजीत कौर वोरा लिखा हुआ है. पोर्न फिल्मों का जब उन्हें ऑफर मिला तो नाम बदलने की बात चली और उन्होंने अपने लिए सनी नाम पसंद कर लिया.
सनी लियोन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने पहला किस 11 वर्ष की उम्र में किया. 16 वर्ष की उम्र में पहली बार एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के साथ सेक्स किया और 18 वर्ष की उम्र में यह जाना कि वे बायसेक्सुअल हैं.
सनी ने पोर्न इंडस्ट्री में कदम रखने के पहले एक बेकरी तथा एक टेक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में भी काम किया है.