पोर्न स्टार सनी लियोन के सितारे बुलंदी पर हैं. बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही अब वो विज्ञापनों में भी नजर आने लगी हैं.
सनी लियोन को एक नए पेय पदार्थ 'xxx' के लिए ब्रांड एम्बेस्डर चुना गया है.
फिल्म 'जिस्म 2' में काम करने के बाद से सनी बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हो चुकीं हैं.
पेय पदार्थ 'xxx' के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान सनी लियोन.
बॉलीवुड अभिनेता और फिल्म निर्माता सचिन जोशी कहते हैं कि वह भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन के साथ फिल्म करना चाहते हैं.
सचिन ने अपनी कम्पनी के पेय पदार्थ 'xxx' की ब्रांड एम्बेस्डर के रूप में सनी के साथ अनुबंध किया है.
सचिन का कहना है कि यदि सनी के पास वक्त हो तो वह उनके साथ फिल्म भी करना चाहते हैं.
सनी लियोन जल्द ही फिल्म 'शूट आउट ऐट वडाला' में एक हॉट आइटम नंबर में नजर आएंगी.