लगता है कि सनी लियोन को समझ में आ गया है कि बॉलीवुड में टिकने के लिए उन्हें अपनी पॉर्न स्टार की छवि को सुधारना होगा. सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ नजर आईं.
ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड में अपने प्रशंसकों के सामने पॉर्न स्टार की छवि सुधारने के लिए सनी लियोन कड़ी मेहनत कर रही हैं.
उन्हें अच्छे से पता है कि मेनस्ट्रीम सिनेमा में पॉर्न स्टार की छवि के साथ उनकी राह आसान नहीं होगी.
इसीलिए वो ट्विटर के जरिए भी अपनी छवि को सुधारने में लगी हुई हैं. सनी ट्विटर पर अब अपनी छवि एक अच्छी पत्नी और बहन के रूप में बनाने में जुटी हैं.
इसी साल 'रागिनी MMS-2' रिलीज होनी है. सनी इस फिल्म में नजर आएंगी. उम्मीद है कि सनी की कड़ी मेहनत जाया न जाए और उन्हें अपनी फिल्म में इसका फायदा भी मिले.