मैनडेट मैगजीन का कवर फोटो लॉन्च करतीं सनी लियोन.
पुरुष मैगजीन की कवर फोटो में सनी लियोन ने एक पुरुष के गले में कुत्ते का फंदा डाल रखा है. ब्लेजर और गहरे गले की लाल टॉप के साथ सनी लियोन ने शॉर्ट्स पहने हैं.
सनी लियोन का ग्रे शेड: पॉर्न की दुनिया से बॉलीवुड आईं सनी लियोन ने अपने पुराने अंदाज में फोटोशूट कराया. कवर फोटो में बॉन्डेज बेब बनी सनी की ये तस्वीरें काफी लोकप्रिय हो रही हैं.
मैग्जीन के कवर लॉन्च इवेंट में सनी लियोन के साथ उनके पति डेनियल वेबर भी मौजूद थे.