फैशन डिजाइनर और 'बिग बॉस' में कन्टेस्टेंट रह चुके रोहित वर्मा ने ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया. शो स्टॉपर सनी लियोन
इंडियन और विक्टोरियन स्टाइल के इस लहंगे में खूबसूरत लग रही थीं.
जामुनी रंग के लहंगे में रैंप पर उतरीं बॉलीवुड एक्टर और मॉडल कोएना मित्रा.
सनी लियोन के पति डेनियल वेबर भी भारतीय परिधान में नजर आए.
डिजाइनर रोहित वर्मा और पति डेनियल के साथ सनी लियोन.
मिस इंडिया वर्ल्ड मोनिका गिल ने सफेद गाउन में रैंप वॉक किया.
सफेद ड्रेस और गुलाबी एक्सेसरीज में नजर आईं टीवी एक्टर काम्या पंजाबी. काम्या भी रियल्टी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं.
इंटरटेनमेंट चैनल 'कलर्स' के डेली सोप 'उतरन' में तप्पू का किरदार निभा रही रश्मि देसाई भी शो में पहुंचीं.