साइक्लोन अम्फान से तबाह हुई राजधानी कोलकाता में बिजली-पानी के लिए संघर्ष करने को मजबूर लोग सड़क पर उतर आए. लेकिन पुलिस को लोगों को नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर लाठीचार्ज करनी पड़ी है.
लोगों की शिकायत है कि 100 घंटे यानी 4 दिन से ज्यादा समय से शहर में बिजली-पानी की सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि अब 95 फीसदी इलाकों में बिजली-पानी सप्लाई ठीक कर दी गई है.
सुपर साइक्लोन अम्फान ने बंगाल में जमकर तबाही मचाई है. देश के अन्य हिस्सों की तरह बंगाल भी कोरोना के संकट से जूझ ही रहा था कि इस तूफान ने तबाही और मचा दी. जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिरे हुए हैं. आम जनजीवन अभी भी अस्त-व्यस्त है.
लोगों की बिजली की किल्लत तो है ही. साथ ही पानी के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है. ऐसे वक्त में जब लोगों को कोरोना की वजह से सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखना है तो उन्हें पानी के लिए बाहर निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.