scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 1/11
हर साल की तरह इस साल भी कुछ फिल्में ऐसी आईं जिनकी 'एक्सट्रा टेरेस्ट्र‍ियल' क्रिएटिविटी दर्शकों के पल्ले नहीं पड़ी. इन फिल्मों को समीक्षों ने तो खूब सरहा, लेकिन सिनेमघरों में दर्शकों को रास नहीं आई. वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी आईं जिन्होंने लोगों को जी खोलकर पकाया. नतीजा ये हुआ कि ये फिल्में अपनी लागत का आधा भी नहीं वसूल पाईं. एक नजर साल 2014 की ऐसी तमाम सुपर फ्लॉप फिल्मों पर...
2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 2/11
बेवकूफियां
अच्छे खासे फिल्मी करियर ग्राफ को नीचे लाना हो, तो यह आयुष्मान खुराना से जानिए. फिल्म का प्लॉट भले ही रोचक था लेकिन ट्रीटमेंट बकवास. आयुष्मान और ऋषि कपूर से लोगों को उम्मीदें भी बहुत थीं. लेकिन थियेटर के अंदर सब पर पानी फिर गया. और फिर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पानी भी नहीं मांग पाई.

 

बजट: 22 करोड़
कमाई: 12.06 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 3/11
बॉबी जासूस
विद्या बालन की इस फिल्म से उम्मीदें बहुत थी. लेकिन फिल्म की कहानी और बेमेल लीड जोड़ी ने सारा मामला बिगाड़ दिया. पहले हाफ में लोगों को पता था कि इसका क्लाइमैक्स क्या होगा.

 

बजट: 28 करोड़
कमाई: 10.87 करोड़

Advertisement
2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 4/11
गुलाब गैंग
सनी लियोन के पिंक लिप्स के दीवानों को पिंक गैंग का जोश पसंद नहीं आया. एक से बढ़कर एक भौकाली वाले डायलॉग्स के जरिए महिला सशक्तिकरण वाली फीलिंग लाने की कोशिश तो की गई थी लेकिन घाघरे वाली मोहिनी को डंडे चलाता देख लोग पचा नहीं पाए.

 

बजट: 27 करोड़
कमाई: 13.32 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 5/11
लेकर हम दीवना दिल
कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई. लोगों को यह लव स्टोरी पसंद नहीं आई.

 

बजट: 16 करोड़
कमाई: 2.11 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 6/11
रिवॉल्वर रानी
फिल्म के लिए कंगना रनोट की एक्टिंग की तारीफ तो खूब हुई. अल्का सिंह के बोल्ड किरदार में लोगों ने उन्हें पसंद किया. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गई. फिल्म अपनी लागत का आधा भी वसूल नहीं कर पाई.

बजट: 26 करोड़
कमाई: 9.44 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 7/11
सुपरनानी
यह फिल्म रेखा की कमबैक फिल्म थी. लेकिन लोगों के रिस्पॉन्स के बाद रेखा को फिर से बॉलीवुड में कमबैक करना पड़ेगा. कहानी महिला आधारित थी. रेखा ने ढेर सारा मेकअप भी किया. 'मदर इंडिया' वाला आईकॉनिक पोज दिया. बिग बी का मजाक भी फिल्म में बनाया. पर कुछ काम नहीं आया. सुपरनानी सुपरफ्लॉप रही.

 

बजट: 25 करोड़
कमाई: 2.25 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 8/11
रोर- टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स
फिल्म की तकनीक और प्रेजेंटेशन की तारीफ हुई. लेकिन फिल्म को देखने लोग सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे. लिहाजा फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं वसूल पाई और बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई.

 

बजट: 20 करोड़
कमाई: 8.81 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 9/11
राजा नटवरलाल
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक भी कन्फ्यूज थे कि कहीं वह यह फिल्म पहले भी तो नहीं देख चुके हैं. क्योंकि फिल्म में इमरान के कपड़ों और हुमैमा मलिक के लो कट ब्लाउज के अलावा कुछ भी खास नहीं था. यह फिल्म ठगने में नाकामयाब रही.

 

बजट: 42 करोड़
कमाई: 23.94 करोड़

Advertisement
2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 10/11
क्रीचर 3डी
यह फिल्म 45 मिनट में ही खत्म हो जाती अगर लॉजिकली बनाई जाती. लेकिन नहीं, बिपाशा मैडम को हीरोगिरी करते जो दिखाना था. नतीजतन दर्शकों ने भी फिल्म पर मोहब्बत नहीं बरसाई.

 

बजट: 27 करोड़
कमाई: 16.52 करोड़

2014 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड: सुपरफ्लॉप रही ये फिल्में
  • 11/11
कांची- द अनब्रेकएबल
इंद्राणी चक्रवर्ती को एम फॉर मिष्टी बनाकर सुभाष घई ने फिल्म तो बना ली. लेकिन अब शायद उनका यह टोटका फेल होता जा रहा है. तीन मर्दों के खिलाफ लड़ने वाली कांची, बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों से लड़ाई में फेल हो गई.

 

Advertisement
Advertisement