परिणीति चोपड़ा, सुशांत सिंह राजपूत और वाणी कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' के प्रमोशन के लिए कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में पहुंचे.
शो में परिणीति और सुशांत ने अपनी फिल्म के बारे में बताया और खूब मस्ती भी की.
सुशांत ने भी कॉमेडी नाइट के सेट पर उपासना सिंह यानी शो की बुआ के साथ खूब मस्ती की.
शो की पूरी टीम और परिणीति, सुशांत, वाणी के साथ दर्शकों के लिए हंसी के खूब फव्वारे फूटे.
कैमरे को पोज देते सुशांत, परिणीति और वाणी कपूर.
सुशांत और वाणी ने भी अपनी फिल्म के गाने पर ठुमके लगाए.
फिल्म 6 सितंबर को रिलीज हो रही है.
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया.
फिल्म में दर्शकों को सुशांत और परिणीति की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.