पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन ‘आई एम शी’ कांटेस्ट के जरिए मिस यूनिवर्स 2010 के लिए भारतीय प्रतिनिधि का चयन करेंगी.
सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का ताज 17 साल की उम्र में जीता था.
‘आई एम शी’सुष्मिता सेन के तंत्रा एंटरटेनमेंट का हिस्सा है जिसे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए भारतीय प्रतियोगी चुनने का जिम्मा सौंपा गया है.
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के प्रतियोगियों के लिए ‘आई एम शी’ पहला दौर होगा.
उदयपुर राजस्थान के जग मंदिर में 27 फरवरी को पहले दौर से प्रतियोगियों का चयन किया गया. चुनी गई सुंदरियों को सुष्मिता सेन की देखरेख में 25 दिनों के कैंप में मिस यूनिवर्स कांटेस्ट का हुनर सीखाया जाएगा.
इस ट्रेनिंग को दो टेलीविजन चैनलों में रियलिटी शो के रूप में भी दिखाया जाएगा. 15 अप्रैल से पहले इस बात का खुलासा हो जाएगा कि मिस यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा. इसका चुनाव टॉप 5 प्रतियोगियों में से पब्लिक वोटिंग के जरिए होगा.
सुष्मिता ने कहा, ‘भारत दुनिया की सबसे खुबसूरत महिलाओं का देश है. इसका सबसे खुबसूरत पहलू यह है कि हम जितने खुबसूरत बाहर से दिखते हैं उतने ही खुबसूरत जेहन से भी हैं.’
सुष्मिता ने प्रोग्राम लांच के मौके पर कहा, ‘यह मंच 21वीं सदी की उन लड़कियों के लिए है जो चतुर हैं. जिनमें आत्मविश्वास और सभी बाधाओं को पार करने की क्षमता है.’ सुष्मिता ने भरोसा दिलाया कि 2010 में मिस यूनिवर्स का क्राउन वापस भारत आएगा.
सुष्मिता की निजि जिंदली अकसर उनके काम से ज्यादा ध्यान खींचती है. हालांकि, मॉडल से एक्टर बनी सुष्मिता ने हाल ही में कहा कि वह पूरी तरह ‘सिंगल’ हैं