प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती में अपने हाथों से झाड़ू लगाकर 'स्वच्छ भारत' अभियान की शुरुआत की. इस तरह उन्होंने
देशभर में साफ-सफाई का संदेश दिया है.
नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू लगाई और कूड़ा भी उठाया.
इस दौरान बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री ने खुद झाडू से सफाई कर कचरे को प्लास्टिक की डस्टबिन में डाला.
सफाई अभियान से जुड़ा संदेश मैसेज के जरिए करीब 8 लाख लोगों तक भेजा गया है.
वाल्मीकि बस्ती में नरेंद्र मोदी ने स्कूल छात्रों को ऑटोग्राफ भी दिया.
वाल्मीकि बस्ती जाने के दौरान प्रधानमंत्री ने मंदिर मार्ग थाने का औचक निरीक्षण किया. वहां उन्होंने थाने के कैंपस में साफ-सफाई का भी
जायजा लिया.
नरेंद्र मोदी वाल्मीकि मंदिर पहुंचे और गौ माता को स्नेह करने से खुद को रोक नहीं पाए.
स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत करने से पहले वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शीला दीक्षित भी राजघाट पर मौजूद थे.